उत्तराखण्ड कोटद्वार ज़रा हटके

नगर निगम के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज झंडीचौड़ में पौधरोपण कर पौधरोपण के लिए किया प्रेरित……

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- नगर निगम के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज झंडीचौड़ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला विधिव सेवा प्राधिकरण की सिविल जज जूनियर डिवीजन सोनिया द्वारा पौधरोपण कर छात्रों को इसके लिए प्रेरित किया गया।

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ में निरंतर बढ़ती जा रही अपराधिक वारदातों के खिलाफ महिलाओं में मुखर होने लगा आक्रोश……..

उन्होंने कहा कि पर्यावरण की शुद्धता के लिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनका संरक्षण करना होगा। कहा कि छात्र जीवन से ही हमें पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक होना चाहिए। इस  पर जल, जंगल, जमीन के बढते हुए खतरो को कम किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में ब्याज माफिया एक्टिव, कमिश्नर ने लोगों से की अपील……

 

इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण पर चित्रकला व निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के विजेताओं को सिविल जज द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य ब्रिजेन्द्र नेगी, प्रकाश टम्टा और प्राधिकरण स्वयं सेवक दीपक रावत सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply