उत्तराखण्ड रुद्रपुर

जिला मुख्यालय का औचक निरीक्षण कार्मिक मिलें अनुपस्थित

ख़बर शेयर करें -

 रुद्रपुर-(एम सलीम खान) (अपर जिला अधिकारी जय भारत सिंह ने किया निरीक्षण) रुद्रपुर अपर जिला अधिकारी जय भारत सिंह ने जिला मुख्यालय स्थित कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। सुबह एडीएम प्रशासन जय भारत सिंह ने जिला मुख्यालय परिसर में स्थित कार्यालयों का एका एक निरीक्षक किया। इस दौरान उपस्थिति पंजिका के अनुसार बंदोबस्त अधिकारी कार्यालय में दो कार्मिक, जिला पूर्ति कार्यालय में दो, चकबंदी अधिकारी के कार्यालय में भी दो कार्मिक नदारत मिलें। जिला सूचना कार्यालय में पंजिका निरीक्षक के दौरान पांच कार्मिकों द्वारा पंजिका रजिस्टर में 15 दिसंबर से हस्ताक्षर न करना पाया गया, वही निरीक्षक के दौरान तीन कार्मिक कार्यालय में मौजूद मिलें तथा पीआरडी अनुसेवक के अवकाश पर जाने की बात कही गई। जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को अनुपस्थित कार्मिकों का उपस्थित पंजिका के आधार पर विभिन्न कार्य दिवसों की वास्तविक उपस्थिति के संबंध में स्पष्ट आख्या देने के निर्देश दिए हैं। बंता दे कि हाल ही में जिलाधिकारी ने एक आदेश जारी कर निर्देश दिए थे कि कोई भी अधिकारी व कर्मचारी बिना सूचना के कार्यालय न छोड़ें। इसके बावजूद भी विभागों के कार्मिक जमकर डीएम के इन निर्देशों की धज्जियां उडा रहें हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बलात्कार के आरोपी नैनीताल दूध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा की गिरफ्तारी को लेकर भाजपाईयों ने निकाला नगर में विशाल मशाल जुलुस"किया प्रदर्शन……

Leave a Reply