Uncategorized उत्तराखण्ड

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, थलीसैंण में सूँठा एवं उप निदेशक उच्च शिक्षा डॉ आर० एस० भाकुनी  द्वारा किया गया निरीक्षण…..

ख़बर शेयर करें -

थलीसैंण- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, थलीसैंण में निदेशक उच्च शिक्षा डॉ सी० डी० सूँठा एवं उप निदेशक उच्च शिक्षा डॉ आर० एस० भाकुनी  द्वारा निरीक्षण किया गया | उन्होंने महाविद्यालय भवन, प्रशासनिक कार्यालय तथा विभिन्न विभागों के अभिलेख एवं गतिविधियों को देखा | उन्होंने महाविद्यालय की समस्त गतिविधियों को देख कर प्रशंसा व्यक्त की | निरीक्षण के उपरान्त महाविद्यालय में सभा कक्ष में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया |

कार्यक्रम में सर्वप्रथम महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ रेनू रानी बंसल ने पौधा भेंट कर एवं शॉल उढ़ा कर स्वागत किया | इसी कार्यक्रम में निदेशक तथा उप निदेशक महोदय ने संयुक्त रूप से महाविद्यालय “नमामि गंगे पत्रिका” विमोचन भी किया | कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ रेनू रानी बंसल निरीक्षककर्ताओं का स्वागत करते हुए उन्होंने महाविद्यालय की समस्याओं से भी अवगत कराया |

यह भी पढ़ें 👉  क्षेत्रीय विधायक कोटद्वार व अध्यक्ष विधानसभा उत्तराखण्ड ने ग्रहण की भाजपा सदस्यता

उप निदेशक उच्च शिक्षा डॉ आर० एस० भाकुनी ने प्राध्यापकों से आह्वान किया कि वह पूर्ण मनोयोग तथा कार्यक्षमता से इस महाविद्यालय के विकास में अपना योगदान दे | निदेशक उच्च शिक्षा डॉ सी० डी० सूँठा ने अपने संबोधन में प्रदेश स्तर पर संचालित उच्च शिक्षा से जुड़ी योजनाओं के विषय में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी तथा उन्होंने महाविद्यालय द्वारा नैक कार्य हेतु आवश्यक निर्देश दिया | कार्यक्रम के अंत उच्च शिक्षा निदेशक एवं उप निदेशक द्वारा महाविद्यालय परिसर में पौधा लगाया गया | कार्यक्रम का संचालन डॉ सुधीर सिंह रावत द्वारा किया गया | इस कार्यक्रम में समस्त प्राध्यापक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे |

Leave a Reply