हल्द्वानी- नगर निगम हल्द्वानी के वार्ड नंबर 25 से पार्षद प्रत्याशी सीमा अंजुम ने शानदार जीत दर्ज करते हुए अपनी प्रतिद्वंद्वी समरीन ज़िकरे इलाही को 358 वोटों से पछाड़ दिया। सीमा अंजुम को कुल 1087 वोट मिले, जबकि दूसरे स्थान पर रहीं समरीन ज़िकरे इलाही ने 729 वोट हासिल किए।

वही तीसरे स्थान पर हुमा अंसारी रहीं, जिन्हें 326 वोट प्राप्त हुए। सीमा अंजुम की इस जीत ने वार्ड में उनके प्रति जनता के भरोसे को मजबूत किया है। उनके समर्थकों ने जीत का जश्न मनाते हुए उन्हें बधाइयां दीं।

