हल्द्वानी। (शेर अफगन)- निर्दलीय प्रत्याशी एडवोकेट हिमांशु जोशी को घर घर से मिल रहा है लोगों का भारी समर्थन चुनाव में संखनाद कर में मैदान कूदे हिमांशु को लगातार जनता का मिल रहा है समर्थन, निर्दलीय प्रत्याशी एडवोकेट हिमांशु जोशी ने वार्ड 17 में डोर-टू डोर सम्पर्क किया। उन्होंने कहा कि वार्ड में लोगों की समस्याओं को हल करना उनकी प्राथमिकता है।

इसके अलावा वार्ड में बच्चों व युवाओं के लिए पार्क की व्यवस्था करना, नालियों की सफाई, सड़कों की स्थिति सुधारने, नशे पर अंकुश लगाने का कार्य किया जायेगा, जनता के दुःख सुख में भागीदारी मेरी प्राथमिकता । जोशी ने अपने समर्थकों के साथ वार्ड 17 में डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार किया। उन्होंने बताया कि उनका चुनाव चिहन बल्ला है।

