हल्द्वानी। (शेर अफगन) चुनाव की तारीख जैसे – जैसे नजदीक आ रही है सभी प्रत्याशियों ने अपने प्रचार मे दम ख़म लगाना शुरू कर दिया है, वार्ड 3 से निर्दलीय प्रत्याशी नदीम अहमद ने प्रचार तेज़ कर दिया है । वार्ड 3 में उन्होंने प्रचार के दौरान लोगों से वादा किया कि आपका आशीर्वाद मिलने पर वार्ड की समस्याओं का समाधान किया जायेगा।
नदीम अहमद ने कहा कि वार्ड में समस्याओं का अंबार है, पूर्व मे कोई विकास कार्य धरातल पर नहीं हुवा है,वार्ड मे सड़के टूटी है नालियों की सफाई समय समय पर नहीं होती सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे आदि की व्यवस्था का समाधान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि वे सियासत में विकास के लिए आए हैं और वार्ड की समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि यहां उनका बचपन बीता है और वर्तमान में यहां की समस्याओं के समाधान के लिए मैं सियासत में पदार्पण कर रहा हूं। नदीम अहमद ने वादा किया कि अगर उनको जनता का आशीर्वाद मिलता है तो वार्ड को आदर्श वार्ड बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगे। उन्होंने अपील की कि आगामी 23 जनवरी को उनके चुनाव चिहन पंखे पर मुहर लगाकर उन्हें कामयाब बनायें।