उत्तराखण्ड कोटद्वार ज़रा हटके

राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार के राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का उद्घाटन……

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- पी. द. ब. हि. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन आज 14. मार्च 2024 को धूमधाम से पनियाली वन विभाग के सभागार में किया गया,  इस अवसर पर मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार तथा विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत प्रोफेसर आर.एस. रावत ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इसके साथ ही संगीत विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना की सुन्दर प्रस्तुति दी गयी तथा एन. एस. एस. स्वयंसेवियों द्वारा एन. एस. एस. सॉन्ग व राष्ट्रगान गया गयाl

 

यह भी पढ़ें 👉  चाकू से हमला करने वाला अभियुक्त चाकू सहित गिरफ्तार......

कार्यक्रम के आरंभ में डॉक्टर सरिता चौहान ने सात दिवसीय शिविर के कार्यक्रम की रूपरेखा और उद्देश्य स्वयंसेवियों के समक्ष रखीl इसके पश्चात डॉक्टर किशोर चौहान ने अपने वक्तव्य में छात्रों को नैतिकता के महत्व को बताया, डॉ एस.के गुप्ता ने स्वयंसेवियों का उत्साहवर्धन करते हुए  सर्वांगीण व्यक्तित्व के विकास पर बल दिया, डॉ अभिषेक गोयल ने अपने वक्तव्य में  आश्रम व्यवस्था के बारे में बताते हुए ब्रह्मचर्य के महत्व पर प्रकाश डाला l इसके पश्चात महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर एम.डी कुशवाहा ने अपनी कविता के माध्यम से प्रकृति का मनोरम वर्णन किया जिसमें कोटद्वार के सौंदर्य का प्रकाशन किया गयाl

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- वृक्षारोपण कार्यक्रम में वृक्षारोपण का आयोजन......

 

इसके पश्चात विशिष्ट अतिथि प्रो.आर.एस रावत ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि एन.एस.एस विभिन्न जाति, धर्म, संप्रदाय से ऊपर उठकर समाज में सौहार्द की भावना का प्रचार करने का कार्य करता है इसलिए विद्यार्थियों को इसमें प्रचुरता से सहभागिता करनी चाहिएl  इसके पश्चात  मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थियों को सामाजिक गतिविधियों में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए साथ ही वर्तमान में चल रहे समसामयिक मुद्दा निर्वाचन प्रक्रिया में मतदान हेतु एन.एस.एस द्वारा गोद लिए गांव शिवपुर तथा मलिन बस्तियों में जागरूकता फैलाने का कार्य करने का आह्वान कियाl

यह भी पढ़ें 👉  कारगिल युद्ध के शहीद वीर जवानों को पुष्प चक्र, श्रद्धासुमन अर्पित व परिजनों को किया सम्मानित……

 

कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजीव कुमार द्वारा उद्घाटन समारोह में मौजूद सभी अतिथियों,प्राध्यापकों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया, कार्यक्रम का सफल संचालन एन. एस. एस.कार्यक्रम अधिकारी डॉ रोशनी असवाल द्वारा किया गया l इस अवसर पर डॉ चंद्रप्रभा कंडवाल, डॉ शोभा रावत, डॉ रिचा जैन,डॉ डी.एस चौहान,डॉ मिनाक्षी वर्मा,डॉ चंद्रप्रभा भारती, डॉ स्मिता तिवारी, डॉ अरुणा चौधरी, डॉ ममता रावत, डॉ कविता रावत तथा छात्र संघ अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल आदि उपस्थित थे l

Leave a Reply