उत्तराखण्ड ज़रा हटके रामनगर

एसिड की घटना को देखते हुए उपजिलाधिकारी नें की छापेमारी…..

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-रामनगर में घरेलू आपसी विवाद के चलते नसीम ने अपनी पत्नी के ऊपर एसिड फेक दिया था जिसके चलते उक्त घटना को देखते हुए मंगलवार को रामनगर में एसिड को लेकर पूरे बाजार में छापेमारी की गई वही एसिड विक्रेताओं में उपजिलाधिकारी की छापेमारी से, हड़कम्प मच गया,

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी से फरार 01 वारंटी अवैध देशी शराब के साथ पुलिस की गिरफ्त में……. 

उपजिलाधिकारी रामनगर, गौरव चटवाल ने बताया, कि सोमवार को रामनगर में, जो एसिड की घटना हुई हैं उसको देखते हुए पूरे बाजार में छापेमारी, की गई हैं  उपजिलाधिकारी ने बताया कुछ ऐसिड विक्रेताओ द्वारा रजिस्टर मेंटेन नही किया जा रहा हैं हम ऐसे लोगो की जांच कर रहे है

यह भी पढ़ें 👉  समाज में उत्कृष्ट कार्य के लिए इक्फाई विश्वविद्यालय ने किया सम्मानित......

 

उन पर कार्यवाही की जायेगी आज रामनगर में बजाजा लाइन में किसना पंसारी की दुकान में छापेमारी की गई, वहाँ से एसिड की बोतले बरामद की गई, आरोपी ने भी, वहीं से ही एसिड की बोतल 200 रूपये में खरीदी थी बिक्रेताओ के द्वारा रजिस्टर मेंटेन नही किया जा रहा था जिसके चलते उन पर भी कार्यवाही हो सकती हैं

Leave a Reply