उत्तराखण्ड हल्द्वानी

रेलवे प्रशासन में मचा हड़कंप, गौला नदी के तांडव से खतरे में आया रेलवे ट्रेक, तार से बांधी गई पटरिया, …

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- हल्द्वानी रेलवे स्टेशन का ट्रैक खतरे की जद में है। रेलवे ट्रैक पर भूस्खलन का खतरा पैदा हो गया है। भारी बारिश के चलते रेलवे ट्रैक की जमीन का एक हिस्सा गौला नदी में चला गया है। जिसके चलते रेलवे ट्रैक को ज्यादा खतरा हो गया है, जिसके बाद से रेलवे के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। रेलवे द्वारा रेल की पटरियों को लोहे की तारों से बांध दिया गया है। साथ ही जेसीबी मशीन लगाकर ट्रैक को बोल्डर के जरिए सुरक्षित किया जा रहा है,

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-बनभूलपुरा में 100 से ज्यादा घरों पर लगे लाल निशान, सर्वे के बाद अब चलेगा बुलडोजर......

ताकि रेलवे ट्रैक को पानी में बहने से रोका जा सके एसडीएम हल्द्वानी मनीष कुमार सिंह द्वारा आज रेलवे, वन विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के क्षतिग्रस्त रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया गया, इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि रेलवे लाइन के पास चैनेलाइजिंग बनाकर प्रोटक्शन वॉल बनाई जाएगी। जिससे रेलवे ट्रैक को खतरे की जद से दूर किया जा सके, उन्होंने बताया डीएम नैनीताल द्वारा इस संबंध में निर्देश दिए जायेंगे, उसके बाद रेलवे ट्रैक की सुरक्षा के लिए कार्य शुरू कर दिया जायेगा। फिलहाल जेसीबी मशीन लगाकर रेलवे की पटरियों के पास बोल्डर लगाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस द्वारा समाज में आपसी भाई चारा बढ़ाने हेतु सभी समुदाय के गणमान्य व्यक्तियों के साथ की गयी ‘पीस कमेटी’ की बैठक......

 

ताकि ट्रैक को बहने से रोका जा सके, अधिक बरसात होने पर रेलवे के संचालन को खतरा हो सकता है, क्योंकि रेलवे ट्रैक के नीचे से काफी हिस्सा नदी में समा चुका है। फिलहाल रेलवे जिला प्रशासन के आदेश का इंतजार कर रहा है, फिर तत्काल काम शुरू कर दिया जायेगा। वहीं एसडीएम मनीष कुमार सिंह ने तहसीलदार हल्द्वानी संजय कुमार के साथ काठगोदाम रेलवे स्टेशन के पास शंटिंग ट्रेक को भी देखा है, जो कि पूर्व की आपदा में बह गया था,

यह भी पढ़ें 👉   वन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई" अवैध लकड़ी तस्करी में लिप्त तीन वाहन पकड़े…….

 

उसे जल्द से जल्द ठीक किया जाएगा, हल्द्वानी से लेकर काठगोदाम तक रेलवे के संचालन में दिक्कत आ सकती है। फिलहाल बरसात को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है, नदी, नाले पर फोर्स की तैनाती की गई है और लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि बरसातों में बेवजह कोई भी अपने घरों से ना निकले, पहाड़ की तरफ जाने वाले मानसून का अलर्ट देखने और प्रशासन की सलाह पर ही आगे की ओर जाएं।

 

Leave a Reply