उत्तराखण्ड कोटद्वार ज़रा हटके

घरेलू गैस जांच और वेरीफिकेशन के नाम पर संदिग्ध सक्रिय सिद्बबली गैस एजेंसी संचालिका ने उपभोक्ताओं से सतर्क रहने की अपील…….

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- विगत कुछ माह से कोटद्वार में घरेलू गैस उपभोक्ताओं के पास गैस पाइप लिकेज रिपेयरिंग,गैस चूल्हा रिपेयरिंग व घरेलू गैस कनेक्शन वेरीफिकेशन के नाम पर कुछ संदिग्ध नेचुरल गैस/आयल कंपनी के प्रतिनिधि व स्थानीय घरेलू गैस वितरण एजेंसी के प्रतिनिधि बनकर घरेलू गैस उपभोक्ताओं से अवैध रूप से रिपेयरिंग और वेरीफिकेशन के नाम पर ठगी कर रहे हैं साथ ही कुछ संदिग्ध घरों में रेकी कर चोरी और लूट-पाट की घटनाओं को अंजाम देने की जुगत भिड़ा रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें 👉  लक्ष्यों को पूर्ण करने के लिए तेजी से कार्य करें- जिलाधिकारी……

कोटद्वार के कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं और उपभोक्ताओं ने इसकी शिकायत घरेलू गैस वितरण एजेंसी व पुलिस को भी दी है। सामाजिक कार्यकर्ताओं और उपभोक्ताओं की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए कोटद्वार की सिद्धबली गैस एजेंसी वितरण एजेंसी संचालिका अनिता आर्या ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कोटद्वार के घरेलू गैस उपभोक्ताओं को आगाह करते हुए अपील की है जब तक उपभोक्ताओं द्वारा किसी घरेलू गैस दुर्घटना जैसे गैस पाइप लिकेज, चूल्हे की समस्या या अन्य कोई घरेलू गैस से संबंधित समस्या की शिकायत दर्ज नहीं कराई जाती तब तक किसी भी घरेलू गैस वितरण एजेंसी का कर्मचारी या नेचुरल गैस कंपनी का प्रतिनिधि उपभोक्ता के पास नहीं आ सकता।

यह भी पढ़ें 👉   वन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई" अवैध लकड़ी तस्करी में लिप्त तीन वाहन पकड़े…….

 

यही नहीं जब भी कोई एजेंसी या कंपनी का कर्मचारी या प्रतिनिधि उपभोक्ता के पास आएंगे तो वह उक्त कंपनी या गैस वितरण एजेंसी के एप्रूव आई कार्ड और ड्रेस में होंगे। यही नहीं अनिता आर्या ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार और नेचुरल गैस कंपनियों द्वारा पूरे देश के घरेलू गैस उपभोक्ताओं के लिए घरेलू गैस से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्याओं की शिकायत/सूचना देने के लिए टाल फ्री नं. 1906 जारी किया है जिसमें घरेलू गैस उपभोक्ता अपनी शिकायत/सूचना दर्ज करा सकता है जिसका निस्तारण उपभोक्ता की संबंधित कंपनी/एजेंसी को 15 से 30 मिनट में करना होगा।

Leave a Reply