Breaking News

महापौर विकास शर्मा ने ट्रांजिट कैंप मुख्य मार्ग पर नई लाइटों का किया शुभारंभ…. वेंडिग जोन में दुकानें मिलने से खिले लघु व्यापारियों के चेहरे…. ईद के दिन दोस्त बना कातिल: जसपुर में नशे में धुत समीर ने चाकू से गोदकर अरमान अली की हत्या…. विकासखंड़ों में स्थानों के अनुसार अलग-अलग प्लानिंग करके सात दिनों में ब्लॉक डेवलपमेंट प्लान तैयार करें: डीएम…..  साइबर ठग इन्स्टाग्राम आईडी को रिकवर कराने व ऑनलाइन शॉपिंग के पार्सल को डिलीवर करने के नाम पर करते थे साइबर ठगी…. पौड़ी पुलिस एकल नागरिकों, निराश्रित बुजुर्गों के द्वार पहुंचकर कुशल क्षेम पूछने के साथ साथ कर रही राशन किट का वितरण….

मामूली विवाद में नाबालिग पर खौलता तेल डाला, गुस्साए लोगों ने लगाया जाम…….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के गुलावठी नवीन सब्जी मंडी में रविवार सुबह मामूली विवाद में गुट भिड़ गए। इस दौरान गैर समुदाय के एक युवक ने दूसरे समुदाय के एक किशोर पर खौलता तेल डाल दिया। तेल पास ही खड़े दूसरे युवक पर भी जा गिरा। जिससे दोनों झुलस गए। किशोर विकास सैनी गंभीर रूप से झुलसा है। उसको हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया गया है।

 

घटना के विरोध में लोगों ने थाने में हंगामा किया और महिलाओं ने शहीद तिराहे पर जाम लगा दिया। मौहल्ला श्यौदत्त निवासी विकास सैनी नवीन सब्जी मंडी में गया था। वह सैदपुर रोड स्थित एक सब्जी दुकान पर काम करता है। इसी के चलते वह मंडी में सब्जी खरीदारी करने गया था।

 

बताया गया कि विकास सैनी पूरी-सब्जी के ठेले पर खड़ा था। तभी एक युवक ने उससे पैसों का तकादा किया और गाली गलौज के बाद आरोपी ने विकास सैनी पर तेल उड़ेल दिया। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। उसे मेरठ ले जाया गया है। वहीं, विकास के पास खड़ा एक व्यक्ति सुभाष सैनी भी झुलस गया। उसे बुलंदशहर रेफर किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर महिलाओं ने शहीद तिराहे पर जाम लगा दिया। घटना के विरोध में बाजार भी बंद कर दिया गया है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!