उत्तराखण्ड ज़रा हटके पोड़ी

कोटद्वार में दर दर भटक रही मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द…..

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों व एएचटीयू प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत लावारिस घूमने वाले मानसिक रुप से कमजोर व्यक्तियों का रेस्क्यू कर परिजनों का पता लगाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट पुलिस टीम कोटद्वार को एक मानसिक रूप से कमजोर महिला जो कोटद्वार, झण्डाचौक के पास लावारिस अवस्था में घूम रही थी

 

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं- यहां नगर में सट्टेबाजी का अवैध धंधा धड़ल्ले से जारी है। जिसकी चपेट में आकर तमाम घर बर्बाद हो रहे हैं......

उसे रेस्क्यू कर ए एच टी यू कार्यालय लाने के बाद उक्त टीम द्वारा दिनाँक 06.08.2024  सुरक्षा के दृष्टिगत करूणाधाम आश्रम  नजीबाबाद, उत्तर प्रदेश में दाखिल किया गया था ताकि इस महिला की उचित देखरेख हो सके। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम द्वारा लगातार उक्त महिला के परिजनों की लगातार ढूंढखोज की जा रही थी। पुनः पुलिस टीम द्वारा प्रोजेक्ट हेल्प इंडिया के संस्थापक अमित सेमवाल के सहयोग से उपरोक्त महिला से दुबारा पूछताछ की गई तो महिला द्वारा अपना पता सती चौराहा, कालिका मंदिर के पास बिजनौर बताया।

यह भी पढ़ें 👉  पं नेहरू की विचारधारा को मिटाना चाहती है कुछ ताकते : जितेन्द्र सरस्वती 

 

पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर महिला को बताये गये स्थान पर लेकर गये तथा वहां के स्थानीय लोगों से पूछताछ कर अथक प्रयासों से उक्त महिला को उसके परिजन भाई अंकित, गौरव, मौहल्ला काशीराम बिजनौर उत्तर प्रदेश के सकुशल सुपुर्द किया गया। जिनके द्वारा पौड़ी पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी , में गुरु नानक जयंती के उपलक्ष्य में धूमधाम से कार्यक्रम आयोजित........

पुलिस टीम

  1. महिला उपनिरीक्षक सुमनलता
  2. महिला आरक्षी विद्या मेहता
  3. होमगार्ड मन्जू रावत।

Leave a Reply