उत्तराखण्ड ज़रा हटके नैनीताल

कुमाऊं विश्वविद्यालय के गोल्डन जुबली में प्रो दीवान सिंह रावत ने किया नव निर्मित पौंड का उद्घाटन……. 

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल- कुमाऊं विश्वविद्यालय के गोल्डन जुबली में जतु विज्ञान विभाग के मछली पौंड में कुलपति प्रो दीवान सिंह रावत ने नव निर्मित पौंड का उद्घाटन किया तथा भीमताल  से लाई गई ग्रास कार्प के बीज डाले। इन बीजों  को भीमताल आईसीएआर डीसीएफआर भीमताल के डॉक्टर  नित्यानंद पांडे नए उपलब्ध कराया । इस अवसर पर कुलपति नए कहा की मछली उत्पादन उत्तराखंड के लिए बूम है तथा  इसकी खेती से लोग रोजगार कर सकते है ।

 

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय राजमार्ग में सोयाबीन फैक्ट्री के बाहर बेतरतीब खड़े वाहन और सड़क पर बेखौफ घूम रहे आवारा मवेशी बने हादसों का सबब......

इस अवसर पर कुलपति नए रिबन काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की ।कार्यक्रम में प्रो हरीश विष्ट विभागाध्यक्ष ,निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय प्रो ललित तिवारी ,डॉक्टर दीपिका गोस्वामी ,डॉक्टर हिमांशु लोहनी ,डॉक्टर दीपक मेलकानी ,डॉक्टर उजमा , डॉक्टर दिव्या पांगती , डॉक्टर नंदन मेहरा ,स्वाति जोशी   शोध छात्र उपस्थित रहे

Leave a Reply