विकासनगर के जाखण गाँव में भूस्खलन के कारण नौ मकान के साथ ही सात गौशालाएं ध्वस्त हो गई। जिस से लोगों में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि इस घटना के कारण किसी भी प्रकार की कोई जनहानि या पशुहानि नहीं हुई। एसडीआरएफ ने सभी को सकुशल किया रेस्क्यू घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची।
जिसके बाद एसडीआरएफ द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाकर सभी को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया। सभी प्रभावितों के लिए राहत कैंप की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा की दृष्टि से सभी को पछता गांव के स्कूल में बनाये राहत कैम्प में सुरक्षित रूकवाया गया है। बता दें कि जमींदोज हुए नौ मकानों में कुल 16 परिवारो के 50 लोग रहते थे।
एसएसपी दून ने किया स्थलीय निरीक्षण जाखण गांव की घटना की जानकारी के बाद एसएसपी दलीप सिंह कुंवर मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। एसएसपी ने अधीनस्थ अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें