उत्तराखण्ड ज़रा हटके बाजपुर

फायरिंग मामले में एस एस पी ने अब तक की गई कार्रवाई की ली जानकारी… 

ख़बर शेयर करें -

 बाजपुर-(एम सलीम खान) बाजपुर के गांव पिपलिया में हुई फायरिंग की घटना के मामले में शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी बाजपुर पहुंचे उन्होंने अधीनस्थों से अब तक की गई कार्रवाई के संबंध में पूरा फीडबैक लिया।इस दौरान कोतवाली में मीडिया कर्मियों बातचीत करते हुए कहा कि हम इस घटना को अपराध की श्रेणी में नहीं लें रहें हैं।इस प्रकारण में वादी नेत्रपाल शर्मा की ओर से दर्ज लूट के मुकदमे में दो आरोपियों मोहित अग्रवाल व दीपक शर्मा पहले भी गिरफ्तार हो चुके हैं।

 

यह भी पढ़ें 👉  सरकार के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन…….

जबकि एक आरोपी कुलवंत सिंह की घटना के दौरान ही गोली लगने से मौत हो चुकी है।अभी मुख्य आरोपी अविनाश शर्मा सहित तीन सात आरोपियों की गिरफ्तारी होनी है। अभी इनकी गिरफ्तारी शेष है। जिसमें पुलिस और एसओजी की चार टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि मैनुअल व सर्विलांस के आधार पर लोकेशन ट्रेस कर आरोपियों तक पहुंचने के प्रयास जारी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- बाइक सवार बदमाशों ने छीनी महिला की चेन, कोतवाली से 200 मीटर दूर घटना को दिया अंजाम.....

 

इसमें उत्तराखंड के साथ ही पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पुलिस के आला अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर आरोपियों के छिपे होने के संभावित ठिकानों पर दबिशे दी जा रही है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफतार में सफलता हासिल होगी। उन्होंने अधीनस्थों से पुलिस टीमों की अब तक की कार्रवाई के संबंध में जानकारी प्राप्त की।इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक चन्दमोहन सिंह,सीओ सिटी वंदना वर्मा, प्रभारी संपादक प्रवीण सिंह कोश्यारी सहित अन्य मौजूद थे। संवाददाता की रिपोर्ट

Leave a Reply