उत्तराखण्ड क्राइम हल्द्वानी

गोलीकांड का आठ घंटे में किया पुलिस ने खुलासा, आपसी विवाद बनी वजह, भाई ने दी तहरीर….

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी : काठगोदाम थाना क्षेत्र के पंचक्की चौराहे के पास रेस्टोरेंट में बीती रात फायरिंग की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को पिस्टल के साथ अरेस्ट कर लिया है। नैनीताल जनपद के हल्द्वानी मे थाना काठगोदाम क्षेत्र के अंतर्गत रेस्टोरेंट में एक युवक को गोली मारकर घायल करने का मामला सामने आया था। जिसमें पुलिस ने घायल के भाई की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। बता दें कि घायल को उपचार के लिए सुशीला तिवारी चिकित्सालय ले जाया गया जहां से घायल को उपचार के लिए बरेली राम मूर्ति रेफर कर दिया था।

 

जानकारी के अनुसार वादी विक्रम सिंह निवासी मूलाकोट घाना पाटी जिला चम्पावत हाल निवासी THE CHEF BAKERS PANCHAKKI KATHGODAM ने थाना काठगोदाम में आकर एक तहरीर दी गई कि उनका भाई बिशन सिंह उर्फ विष्णु पनचक्की चौराहे के पास स्थित AM TO PM CAFE के किचन में संजू विष्ट, दीपक व अन्य दोस्तो के साथ मौजूद था जहाँ दीपक द्वारा लाये गये अवैध पिस्टल से सजू बिष्ट ने मेरे भाई को जान से मारने की नियत से मुंह पर फायर कर जान से मारने का प्रयास किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- पत्नी और नवजात की मौत के सदमे में जहर खाकर दे दी जान, शोक में डूबा परिवार.....

 

 

तहरीर के आधार पर थाना काठगोदाम में नामजद आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर पटना के अनावरण हेतु विवेचना तत्काल उ0नि० महेन्द्र राज चौकी प्रभारी दमुवाढूगा के सुपुर्द की गई।प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष काठगोदाम द्वारा मौके पर पहुंच कर उच्चाधिकारीगण को सूचित कर घटना का बारिकी से निरीक्षण किया गया। पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के द्वारा मामले को गम्भीरता से लेकर उपरोक्त फायरिंग की घटना का तत्काल खुलासा करने एवं अरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु हरबन्स सिंह पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी भूपेन्द्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी को अपने परवक्षण में पटना का अनावरण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  8 से 15 सितंबर तक मनाया जायेगा श्री नंदा महोत्सव…….

 

 

 

क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी द्वारा प्रमोद पाठक खानाध्यक्ष काठगोदाम श्री नन्दन सिंह रावत थानाध्यक्ष कालागी तथा राजवीर सिंह नेगी प्रभारी एसओजी के नेतृत्व में टीमें गठित की गई टीमो द्वारा अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार किये जाने एवं अभियुक्तो की धर पकड़ हेतु मुखबिर मामूर कर सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन करते हुये मात्र 8 घन्टे के भीतर ही पुलिस के अधक प्रयासों द्वारा आरोपियों को गोलापार स्टेडियम के पास गोलापुल से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान बताया गया कि हम सभी लोग AM TO PM CAFE के किचन में सजू विष्ट, अन्य साथियों के साथ मौजूद थे। आरोपियों एवं पीड़ित के मध्य आपसी विवाद होने पर दीपक द्वारा लाये गये अवैध पिस्टल से सजू विष्ट ने विष्णु अधिकारी को जान से मारने की नियत से फायर झोक दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सरकारी अस्पतालों में सस्ता हुआ इलाज, एक्सरे से लेकर सीटी स्कैन तक का देना होगा कम शुल्क.......

 

 

पुलिस ने धारा 307/34 भादवि0 में थाना काठगोदाम में मुकदमा दर्ज़ कर संजय सिंह बिष्ट उर्फ संजू पुत्र रतन सिंह निवासी ग्राम सांगू पोस्ट सांगू थाना व तहसील पाटी जिला चम्पावत उम्र 24 वर्ष 2- दीपक सिंह विष्ट पुत्र राजेन्द्र सिंह बिष्ट निवासी ग्राम सुनङ्गरा पोस्ट सूनाकोट थाना पाटी जिला चम्पावत उम्र 20 वर्ष हाल निवासी नवाबी रोड कालावती चौराहे के पास से गिरफ्तार किया ।जानकारी के अनुसार अभियुक्त गणो के विरुद्ध थाना चम्पावत में मारपीट व लड़ाई झगड़े का अभियोग दर्ज है। जिसका पूर्ण विवरण ज्ञात किया जा रहा है।

Leave a Reply