उत्तराखण्ड क्राइम रुद्रपुर

जिला एवं सत्र न्यायालय में पिस्टल सहित युवक गिरफ्तार-पढ़े क्या है पूरा मामला….

ख़बर शेयर करें -

 

आखिर किस मकसद से कोर्ट परिसर में पिस्टल लेकर आया था युवक

पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए पिस्टल सहित युवक को लिया हिरासत में

रुद्रपुर-(एम सलीम खान) ऊधम सिंह नगर के जिला एवं सत्र न्यायालय में उस समय हड़कंप मच गया,जब वहां पहुंची पुलिस ने कोर्ट परिसर में मौजूद लोगों की जांच पड़ताल शुरू कर दी। चैकिंग के दौरान जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में एक पिस्टल बरामद हुई हैं। पुलिस ने पिस्टल सहित एक युवक को भी हिरासत में लिया, और उसे थाने ले गई।। जहां उससे पूछताछ जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सरकारी अस्पतालों में सस्ता हुआ इलाज, एक्सरे से लेकर सीटी स्कैन तक का देना होगा कम शुल्क.......

 

सही वक्त पर मामले की सूचना पर पहुंचे रुद्रपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर अभय सिंह मौके पर पहुंचे और कोर्ट परिसर में जांच शुरू कर दी। वही सीओ सिटी अभय सिंह ने बताया कि जांच के दौरान एक कार से पिस्टल बरामद हुई हैं। उन्होंने बताया कि इसकी जांच की जा रही है कि पिस्टल लाइसेंसी है,या अवैध है। वही पुलिस कोर्ट परिसर में पिस्टल लेकर आए युवक के मकसद को भी जांच रही है। पुलिस हर पहलू पर बारीकी से जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बैंक ऑफ़ इंडिया स्टाफ यूनियन गाजियाबाद में किया एक आम सभा का आयोजन…….

 

वही इस मामले को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कार सवार युवक कोर्ट परिसर में पिस्टल सहित मौजूद हैं।जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया है। उन्होंने बताया कि इस युवक के पास से एक पिस्टल बरामद हुई हैं। जिसके वैध या अवैध होने की जांच शुरू कर दी गई। वही पुलिस आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

Leave a Reply