उत्तराखण्ड लालकुआं

शहर में C R P F  और पुलिस ने मिलकर पूरे शहर में निकाला फ़्लैग मार्च, पुलिस प्रशासन हो गया पूरी तरह मुस्तेद

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं-(ज़फर अंसारी) चुनाव को लेकर लालकुआं में पुलिस प्रशासन पुरी तरह से मुस्तैद दिखाई दे रहा है, इसे लेकर बुधवार को लालकुआं शहर में C R P और पुलिस ने मिलकर पूरे शहर में फ़्लैग मार्च निकाला। वही अनाउंसमेंट करके लोगों को जागरूक करने का भी प्रयास किया,  मास्क लगाकर रखने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश दिया। कुछ दिन पूर्व रुद्रपुर में अराजक तत्वों द्वारा फैलाई गई अव्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तेद हो गया है।

 

यह भी पढ़ें 👉  पं नेहरू की विचारधारा को मिटाना चाहती है कुछ ताकते : जितेन्द्र सरस्वती 

फ़्लैग मार्च में पुलिस क्षेत्राधिकारी शतुन पराशर ने बाजार में घूम रहे अराजक तत्व को सावधान करते हुए बाजार में फैली अव्यवस्था को सुधारने के साथ ही व्यवसायियों को सख्त निर्देश दिए कि दुकानों में आ रहे लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाएं और सभी को मास्क लगाने का निर्देश दे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- (दुखद) यहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बच्ची को रौदा......

 

वही पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कहा कि चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा पूरी शक्ति बरती जा रही है। वही उनका कहना था कि लालकुआं शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों पर भी पुलिस ने विशेष इंतजाम किए हैं जिससे कि चुनाव के दोरान कोई भी अप्रिय घटना न घट सके। वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी ने असामाजिक तत्वों को आगाह करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन आदर्श चुनाव आचार संहिता का उलंघन या किसी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं करेगा,

Leave a Reply