उत्तराखण्ड ज़रा हटके रामनगर

पशुपालन की आड़ में वन्यजीवो की तस्करी में शामिल गुर्जरो पर वन विभाग जल्द कर सकता हैं बड़ी कार्यवाही…..

ख़बर शेयर करें -

वन विभाग से मारपीट करना और वन्यजीवों की हत्या करने जैसे कुछ गुर्जरो चल रहे है मुकदमे….

वन्यजीवों की हत्या कर अंगों की तस्करी करने लगे है कुछ गुर्जर…..

वन विभाग जल्द कर सकता हैं बड़ी कार्यवाही,वन्यजीवों की हत्या कर अंगों की तस्करी करने लगे है कुछ गुर्जर…..

रामनगर-गुर्जर समुदाय एक परंपरागत वन निवासियों का समुदाय हैं। जो सदियों  से पशुपालन का रोजगार करते हैं। गुजरते समय के साथ कुछ गुर्जर तस्कर बन गए और वन्यजीवों की हत्या कर अंगों की तस्करी करने लगे जिनको वन विभाग ने रंगे हाथ भी पकड़ा हैं संदिग्ध गतिविधियों में शामिल कुछ गुर्जरो ने अब एक ऐसी गैंग बना ली हैं। जिनपर वन विभाग से मारपीट करना और वन्यजीवों की हत्या करने जैसे मुकदमे चल रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय राजमार्ग में सोयाबीन फैक्ट्री के बाहर बेतरतीब खड़े वाहन और सड़क पर बेखौफ घूम रहे आवारा मवेशी बने हादसों का सबब......

 

वन विभाग अब ऐसे कुछ गुर्जरो की लगाम कसने की तैयारी में है आपको बता दे परम्परागत वन निवासी वन गुर्जर समुदाय के लोगो को इनदिनों अपने मवेशी को पालना मुश्किल होता जा रहा हैं लगातार बढ़ रहे टूरिस्ट जोन और वन्यजीवों की सुरक्षा को देखते हुए प्रतिबंधित वनों की सीमा लगातार बढ़ने से अब गुर्जर समुदाय के लोगो को मवेशियों को पालने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। वन विभाग अब गुर्जर समुदाय को लेकर एक ऐसी रणनीति बना रहा हैं जिससे कि वनवासियों की मुश्किलों को कम किया जा सके। वही वन विभाग की पैनी नजर उन गुर्जरो पर भी बनी हुई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय राजमार्ग में सोयाबीन फैक्ट्री के बाहर बेतरतीब खड़े वाहन और सड़क पर बेखौफ घूम रहे आवारा मवेशी बने हादसों का सबब.......

 

जो बिना परमिशन धारी होने के बाद भी दो दो रेंजों में अतिक्रमण कर रह रहे है। वन विभाग के रोकने पर वन विभाग से मारपीट करते हैं। और जंगलों को भारी नुकसान पहुँचा रहे है। ओर जो मवेशियों को पालने की आड़ में वन्यजीवों का शिकार करते है और रंगे हाथ पकड़े जा चुके हैं। वन विभाग अब जल्द ही उन वन गुर्जरो पर भी बड़ी कार्यवाही करने की रणनीति बना रहा हैं

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सांड़ से टकराए बाइक सवार, एक की मौत और दूसरा गंभीर, हल्द्वानी से अपने घर लौट रहे थे युवक

 

जिनपर वन्यजीवों की तस्करी ओर वन विभाग में अन्य अपराध दर्ज हैं। ऐसे आपराधिक प्रवृत्ति के वन गुर्जरो पर वन विभाग ने जल्द शिकंजा कसने की कवायद शुरू कर दी हैं और एक बड़ी कार्यवाही जल्द देखने को मिल सकती हैं। कुछ गुर्जर लोग जो पहले वन्यजीवों की अंगों की तस्करी में रंगे हाथों पकड़े गए है और वन विभाग से मारपीट करने से लेकर अन्य गम्भीर अपराध दर्ज हैं। उनपर भी जल्द नकेल कसने की तैयारी में है।

Leave a Reply