उत्तराखण्ड खटीमा ज़रा हटके

जंगली जानवरों को गांव में घुसने से रोकने के लिए वन विभाग ने खोदी नाली…..

ख़बर शेयर करें -

 

 

जंगल से लकड़ी चोरी रोकने के लिए वन विभाग ने खोदी नाली….

आए दिन गांव में घुसते रहते है हाथियों का झुंड व अन्य जंगली जानवर….

खटीमा-जनपद उधम सिंह नगर के खटीमा श्रीपुर बिछुआ में वन विभाग ने लकड़ी चोरी रोकने व जंगली जानवरों को गांव में घुसने से रोकने के लिए बार-बार शिकायत मिलने पर, वन विभाग ने जंगल के किनारे नालियों की खुदाई की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तम नगर स्थित गुरूद्वारे डेरा माधोपुर के बाबा नजर सिंह व संगत द्वारा डॉ.रेनू शरण को किया सम्मानित......

 

वहीं बीते दिनों पहले भी नालियां खुदवाई गई थी। जिसको लकड़ी चोरों व स्थानीय लोगों द्वारा बंद कर दिया गया था। जिसकी दोबारा खुदाई की गई। वही वन क्षेत्राधिकारी जीवन चंद्र उप्रेती ने बताया कि हाथियों का झुंड व अन्य जंगली जानवर लगातार आए दिन गांव में घुसते रहते हैं ,

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- बाइक सवार बदमाशों ने छीनी महिला की चेन, कोतवाली से 200 मीटर दूर घटना को दिया अंजाम.....

 

जिससे फसलों का नुकसान और जान माल का खतरा भी बना हुआ है इस नाली की खुदाई से हाथियों व अन्य जंगली जानवरों पर भी काबू पाया जा सकेगा और लकड़ी चोरी पर भी रोक लगाई जा सकेगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- चुनाव से पहले अखाड़ा बना एमबीपीजी कॉलेज, छात्र को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.......

Leave a Reply