उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

नैनीताल जिले में पुलिस ने नाबालिग बाइक राइडर के खिलाफ छेड़ा  अभियान…. 

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी-(उवैस सिद्दीकी) नैनीताल जिले में पुलिस ने नाबालिग बाइक राइडर के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। साथ ही अभिभावकों को भी चेतावनी दी है कि अपने नाबालिग बच्चों को बाइक व स्कूटी ना दें, क्योंकि अब पुलिस किसी को भी बख्शने के मूड में नहीं है। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया की इस अभियान में अब तक 50 से ज्यादा गाड़ियां सीज कर सैकड़ों चालान किये गए है,

 

यह भी पढ़ें 👉  कालाढूंगी के कोटाबाग में गोलीकांड करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार भी बरामद

क्योंकि ज्यादातर हादसों में देखा जा रहा है कि नाबालिग बच्चे बाइक और स्कूटी चला रहे हैं लिहाजा अभिभावकों से अपील की जा चुकी है उसके बावजूद भी अगर अब बच्चे बाइक और स्कूटी चलाते हुए दिखाई दिए तो तत्काल उसे सीज किए जाने के निर्देश दिए गए हैं

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ क्षेत्र में हाथियों का आतंक, ग्रामीणों की फसलों को पहुंचाया नुकसान....

 

इसके अलावा पुलिस अभिभावकों को थाने बुलाकर उनकी काउंसलिंग कर रही है। उन्होंने कहा की सड़क दुर्घटनाओं में रोक लगाने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की है कि किसी भी हाल में अपने नाबालिग बच्चों को बाइक और स्कूटी न चलाने दें, अन्यथा खुद उनको ही परेशानी उठानी पड़ेगी।

Leave a Reply