कंडी गांव में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने सुनी जनता की समस्याएं, मौके पर तीन मामलों का निस्तारण….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी – आयोजित चौपाल में ग्रामवासियों ने गांव को जोड़ने वाली सड़क (जो श्रीनगर घाट से जोड़ती है) के डामरीकरण, गर्मियों में पेयजल आपूर्ति की कमी, आवास की समस्या, पेंशन और जंगली जानवरों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को उठाया। संयुक्त मजिस्ट्रेट ने तीन समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। शेष समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के लिए उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए।

विभागों द्वारा ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गयी। इसके अलावा गांव में यू०सी०सी० के अंतर्गत शादी के पंजीकरण हेतु पात्र लाभार्थियों का सर्वे कराया गया और मौके पर दो लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में तहसीलदार दीवान सिंह राणा, खंड विकास अधिकारी पौड़ी सौरभ हांडा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!