उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

धरने पर बैठे नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश,की CBI जांच की मांग…..   

ख़बर शेयर करें -

भर्ती घोटाले में CBI जांच की मांग करते हुए धरने पर बैठे नेता यशपाल और विधायक सुमित हृदयेश…..

हल्द्वानी- (अरीश सिद्दीकी) हल्द्वानी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच कराने की मांग और युवाओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और विधायक सुमित हृदयेश के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गोविंद बल्लभ पंत पार्क में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर धरना दिया।

यह भी पढ़ें 👉  देह व्यापार के संचालन में लिप्त एक बड़े गिरोह का हुआ पर्दाफाश, पुलिस ने महिला सरगना सहित 05 को किया गिरफ्तार.....

 

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और विधायक सुमित हृदयेश ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया इस दौरान भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच कराने की मांग के साथ ही लाठीचार्ज करने वाले दोषियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि यह सरकार बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने में फेल साबित रही है और जब पारदर्शिता से नौकरी मांगने के लिए युवा शांतिपूर्ण तरीके से सत्याग्रह कर रहे थे

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय हॉकी पुरुष प्रतियोगिता में  काशीपुर महाविद्यालय रही विजेताः

 

तो उनके ऊपर लाठीचार्ज कर उन्हें जेल में डाल दिया गया।सरकार की निरंकुशता के खिलाफ जब युवा एकजुट हुए तो फिर से उन पर बर्बरता पूर्ण व्यवहार किया गया आज युवाओं का इस सरकार से भरोसा उठ गया है। वहीं हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि अब सरकार की भर्ती परीक्षा पर युवाओं को विश्वास नहीं रह गया है यह सरकार भर्ती घोटाले बाजों को संरक्षण देने का काम कर रही है।

Leave a Reply