उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

हल्द्वानी तहसील में तहसील दिवस का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता नगर मजिस्ट्रेट A. P. वाजपेई ने की……

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- आज के तहसील दिवस में पूर्व सभासद शकील अहमद सलमानी दो दर्जन से अधिक लोगों को साथ लेकर तहसील दिवस में पहुंचे सलमानी के साथ बहुत से फरियादी भी पहुंचे और पूर्व सभासद शकील अहमद सलमानी ने नगर मजिस्ट्रेट महोदय को एक दर्जन से अधिक पत्र देकर यह मांग की सलमानी में इंदिरा नगर में खराब पड़ी स्टील लाइटों को ठीक करने की मांग रखी राजकीय इंटर कॉलेज बनभूपुरा में उर्दू अध्यापक की नियुक्ति करने की मांग रखी

 

एक बार से अधिक समय से आज के इंटर कॉलेज बनभूपुरा में कोई उर्दू का अध्यापक नहीं है इस कारण बच्चे उर्दू नहीं पढ़ पा रहे हैं पूर्व सभासद शकील अहमद सलमानी ने नगर मजिस्ट्रेट वह तहसीलदार हल्द्वानी उप जिलाधिकारी हल्द्वानी का धन्यवाद किया सलमानी ने कहा कि  नगर मजिस्ट्रेट व तहसीलदार हल्द्वानी व उप जिलाधिकारी हल्द्वानी के प्रयास से  शिक्षा से वंचित 20 से 30 बच्चे आज स्कूल जाने लगे हैं इन अधिकारियों को प्रयास से  स्कूलों में प्रवेश दे दिया उनके साथ अभिभावकों ने भी तीनों अधिकारियों का धन्यवाद किया

यह भी पढ़ें 👉  निकाय चुनाव में बचा कुछ ही समय शेष, हर कोई ठोक रहा अपनी दावेदारी……

 

और सभासद शकील अहमद सलमानी में  एक नया प्राथमिक पाठशाला खोलने की मांग रखी उन्होंने कहा कि जहां थाना बनभूलपुरा का निर्माण होना है वहां पर सरकारी स्कूल खुल सकता है इससे शिक्षा से वंचित लोगों को लाभ मिलेगा सलमानी ने कहा कि इंदिरा नगर आबादी 20 से 25000 की है यहां पर मात्र एक विद्यालय है प्राइमरी वहां पर बच्चों को बैठने की कोई व्यवस्था नहीं  स्कूल छोटा है बच्चे अधिक है शकील अहमद सलमानी ने इंदिरा नगर छोटी सड़क वह बड़ी सड़क  नालियों की सफाई करने की मांग रखी

यह भी पढ़ें 👉  किसान सहकारी चीनी मिल लिमिटेड नादेही उधम सिंह नगर के नए पराई सत्र 2024 25 का विधिवत शुभारंभ......

 

अथवा इंदिरा नगर छोटी सड़क का निर्माण करने की मांग रखी सलमानी के साथ पहुंची महिलाओं ने समाज कल्याण विभाग द्वारा विधवा वृद्धा विकलांग पेंशन दिलवाने की मांग रखी हिंदी वर्तमान पार्षद  साकिर हुसैन मैं अपने वार्ड की खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को ठीक करने की मांग रखी सदा गरीब परिवारों को  बीपीएल  कार्ड बनाने की मांग रखी इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुषों ने अपनी समस्याएं दर्ज कलाई इस अवसर पर  मसरूर अहमद. शाहनवाज हुसैन. अली अहमद. असगर हुसैन शब्बीर अहमद अल्वी वकील अहमद श्रीमती सुधा मुन्नी देवी. विमला देवी नाजरीन. यासमीन समसुल निशा. खैरुन्निसा शमीम बानो सन्नो सलमानी.शाहिद बड़ी संख्या में लोगों ने तहसील दिवस में पहुंचकर अपनी अपनी शिकायत दर्ज कराई

Leave a Reply