उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

हल्द्वानी गौलापार में हुआ सांसद खेल स्पर्धा का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे मंत्री अजय भट्ट…..

ख़बर शेयर करें -

गौलापार में हुआ सांसद खेल स्पर्धा का शुभारंभ…..

हल्द्वानी- हल्द्वानी की गौलापार क्षेत्र में सांसद खेल स्पर्धा का शुभारंभ हुआ जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे केंद्रीय रक्षा राज्य और पर्यटन मंत्री अजय भट्ट ने हरी झंडी दिखाकर प्रतिभागियों को मैराथन दौड़ के लिए रवाना किया। इस दौरान प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया है। आपको बताते दे की गौलापार के भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश बेलवाल के नेतृत्व में यहां सरस्वती शिशु मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया वहीं सांसद और केंद्रीय रक्षा राज्य और पर्यटन मंत्री अजय भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया की बच्चों को नशे आदि से दूर रखने के लिए खेल स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बच्चे बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कुंडेश्वर रोड स्थित समर स्टडी सिटी हॉल के सक्षम व दीपांशी का अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु चयन

 

उन्होंने कहा कि प्रतिभागियों को सरकारी स्तर पर हर प्रकार से मदद दिलाई जाने के लिए भारतीय जनता पार्टी प्रतिबध है और यहां ग्रामीण क्षेत्र में खेल स्पर्धा का आयोजन इसलिए किया गया है क्योंकि शहरी क्षेत्र में युवाओं को खेल के प्रति अपना हुनर दिखाने का मौका मिल जाता है मगर ग्रामीण क्षेत्र इससे अछूते रहते हैं इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यक्रम का आयोजन किया जाना बेहद आवश्यक है और इसी कड़ी में यहां खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया है। उन्होंने दौड़ में प्रतिभाग करने वाले सभी विजेताओं और अन्य सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-बनभूलपुरा में 100 से ज्यादा घरों पर लगे लाल निशान, सर्वे के बाद अब चलेगा बुलडोजर......

 

इधर मंडल अध्यक्ष मुकेश बेलवाल ने बताया कि सभी के संयुक्त प्रयास से यह कार्यक्रम सफल हो पाया है और ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के आयोजन होना अपने आप में बड़ी बात है इसके लिए वह अपने सांसद और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, क्षेत्रीय विधायक मोहन सिंह बिष्ट और ज़िलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट सहित तमाम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Leave a Reply