पौड़ी- श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा सड़क दुर्घटनाओ पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों/यातायात प्रभारियों को यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों विशेषकर शराब पीकर वाहन चलाने, रैश ड्राइविंग करने एवं ओवर लोडिंग करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध दिनाँक 15.12.2023 से 15 दिवस का विशेष चेकिंग अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिसके क्रम में समस्त थाना प्रभारियों व यातायात प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत शराब पीकर वाहन चलाने, रैश ड्राइविंग करने एवं ओवर लोडिंग करने वाले वाहन चालको पर कार्यवाही करते हुये तेज रफ्तार से वाहन चलाने पर 16, दुपहिया वाहनों में तीन सवारी बैठाने पर 43 एवं शराब पीकर वाहन चलाने पर 14 वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी। जिन वाहन स्वामियों द्वारा अपने वाहन स्थायी (Permanent) रूप से फुटपाथ पर पार्क कर रखें हैं
(विशेषकर श्रीनगर) उन्हें अनावश्यक रूप से वाहनों को पार्क न किये जाने हेतु जागरूक किया जा रहा है व वाहनों को निर्धारित पार्किंग में पार्क न किये जाने पर भविष्य में नियमों की अनदेखी करने पर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने की सख्त हिदायत दी जा रही है। साथ ही वाहन चालकों को चैकिंग के दौरान सड़क सुरक्षा/ यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर सड़क दुर्घटनाओं के प्रति सचेत रहने, शराब पीकर वाहन न चलाने, ओवर स्पीड/ओवर लोडिंग न करने, तीन सवारी न बैठाने,
बिना हेलमेट दुपहिया वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग न करने, गाड़ियों में रिफ्लेक्टर का उपयोग करने के सम्बन्ध में जागरूक करते हुये सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चेकिंग अभियान लगातार जारी है, जिससे सड़क दुर्घटनाओ पर प्रभावी अंकुश लगाकर मानव जीवन को बचाया जा सके।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें