Breaking News

महापौर विकास शर्मा ने ट्रांजिट कैंप मुख्य मार्ग पर नई लाइटों का किया शुभारंभ…. वेंडिग जोन में दुकानें मिलने से खिले लघु व्यापारियों के चेहरे…. ईद के दिन दोस्त बना कातिल: जसपुर में नशे में धुत समीर ने चाकू से गोदकर अरमान अली की हत्या…. विकासखंड़ों में स्थानों के अनुसार अलग-अलग प्लानिंग करके सात दिनों में ब्लॉक डेवलपमेंट प्लान तैयार करें: डीएम…..  साइबर ठग इन्स्टाग्राम आईडी को रिकवर कराने व ऑनलाइन शॉपिंग के पार्सल को डिलीवर करने के नाम पर करते थे साइबर ठगी…. पौड़ी पुलिस एकल नागरिकों, निराश्रित बुजुर्गों के द्वार पहुंचकर कुशल क्षेम पूछने के साथ साथ कर रही राशन किट का वितरण….

एशियाई पावरलिफ्टिंग में हरिद्वार की संगीता का जलवा……

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार- टिहरी विस्थापित कालोनी (रानीपुर) निवासी पावरलिफ्टर श्रीमती संगीता राणा का अन्तर्राष्ट्रीय एरीना में जबरदस्त प्रदर्शन कर उपलब्धियाँ हासिल कर हरिद्वार का नाम रोशन करने का सिलसिला लगातार जारी है। कल्चरल ऑडिटोरियम, देहरादून (उत्तराखंड) में पहली बार आयोजित हुई दो दिवसीय प्रो लीग एशियाई पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए न सिर्फ़ 69 किलोग्राम भार वर्ग में ‘बेंच प्रैस’ एवं ‘डेड लिफ्ट’

 

स्पर्धाओं के में दोनों स्वर्ण पदक हासिल किये, बल्कि, चैम्पियनशिप की ‘ओवरऑल की ट्रॉफी’ भी पर भी कब्जा किया। यहाँ उन्हें दस हजार रुपये का नकद पुरस्कार भी प्रदान किया गया है। इस चैम्पियनशिप भारत के अलावा मंगोलिया, अफगानिस्तान, कजाकिस्तान, पुर्तगाल आदि के खिलाड़ियों ने भी इसमें भाग लिया था। उल्लेखनीय है कि, अपने इसी प्रदर्शन के बल पर संगीता ने इसी वर्ष पुर्तगाल में होने वाली विश्व कप पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में भाग लेने की पात्रता भी हासिल कर ली है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!