Breaking News

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पदयात्रा का भव्य स्वागत, पुष्प वर्षा के साथ दी गई हिंदी नव वर्ष की शुभकामनाएं…. डीपीएस हल्द्वानी जूनियर्स में भव्य एजु फेस्ट: नवाचार और समग्र शिक्षा का अनूठा संगम…. दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी में सत्र 2024-25 की अंतिम अभिभावक-शिक्षक बैठक संपन्न…. नन्ही वैदेही ने गाया महिषासुरमर्दिनि स्तोत्रम्, सीएम धामी हुए मंत्रमुग्ध, पीएम मोदी से मिलवाने का किया वादा…. भाई के निधन पर जा रही शिक्षिका की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, पांच घायल…..  भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड के लिए मुख्यमंत्री धामी का सख्त रुख, 1064 हेल्पलाइन की समीक्षा बैठक में दिए कड़े निर्देश…..

बाइक सवार को बचाने के प्रयास में पलटी ग्रमीणों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली,एक महिला की मौत, नो घायल…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

संभल जिले के रजपुरा थाना क्षेत्र के गवां-सम्भल मार्ग पर गांव उधरनपुर खागी के पास बीच सड़क पर अचानक गिरे बाइक सवार को बचाने के प्रयास में ग्रमीणों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। ट्रॉली में सवार 10 महिला-पुरुषों में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य सात महिला और दो पुरुष घायल हो गये। हादसे के बाद सड़क पर अफरातफरी मच गई है। चीखपुकार की आवाज सुन आसपास के ग्रामीण घटना स्थल की ओर दौड़े।

 

हादसे में घायल हुए ग्रामीणों को ट्रॉली से बाहर निकाला। सूचना पर पहुचीं पुलिस ने घायलों को सीएचसी रजपुरा में भर्ती कराया है। बुधवार की सुबह साढ़े नौ बजे के करीब कैलादेवी थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर निवासी ओमपाल ट्रैक्टर ट्रॉली में परिवार के अन्य लोगों के साथ रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव मोलनपुर डांडा स्थित ससुराल में हुई गमी में शामिल होने जा रहा था। जैसे ही गवां सम्भल मार्ग पर गांव उधरनपुर खागी के पास पहुंचे उसी समय अचानक एक बाइक सवार सड़क पर गिर गया।

 

सामने से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने सड़क पर गिरे बाइक सवार को बचाने का प्रयास किया। उसी समय ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और ट्रॉली पलट गई। ट्रॉली में सवार आठ महिला और दो पुरुष ट्राली के नीचे दब गए। चीखपुकार की आवाज सुन आये ग्रामीणों ने किसी तरह ट्रॉली को सीधा कर घायलों को बाहर निकाला। जिसमे नूरपुर निवासी महिला रामा देवी (60) पत्नी जयराम की मौके पर ही मौत हो गई।

 

और ट्राली में सवार अन्य महिलाएं रामधारा पत्नी हरिओम, चंद्रवती पत्नी जयपाल, रामश्री पत्नी प्रेमपाल, रामवती पत्नी अक्कू, उर्मिला पत्नी मुरारी, सुखी पत्नी रामपाल, समेत रामगोपाल पुत्र बादशाह, भूरे पुत्र जयराम, पुष्पेंद्र पुत्र रामवतार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी रजपुरा में भर्ती कराया है। हादसे के बाद बाइक सवार भाग गया।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!