धारा – 60 (1) आबकारी अधि0
दिनांक घटना – 20.10.2024
दिनांक सूचना – 20.10.2024
वादी – कानि0 905 अमनदीप सिंह
गिरफ्तार अभियुक्त – प्रमोद चन्द्र उर्फ लंगडा पुत्र पूरन चन्द्र निवासी गुलजारपुर बंकी चकलुवा थाना कालाढूंगी उम्र 40 वर्ष
हल्द्वानी- संक्षिप्त विवरण – श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा , द्वारा जनपद नैनीताल स्तर पर लगातार चलाए जा रहे नशे के विरूद्ध अभियान के तहत पंकज जोशी थानाध्यक्ष कालाढूंगी के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था / कानून व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु
चैकिग के दौरान विजयपुर चकलुवा बोर नदी के किनारे कालाढूंगी से अभियुक्त प्रमोद चन्द्र उपरोक्त के कब्जे से एक सफेद कट्टे मे 41 पाउच अवैध कच्ची शराब खाम बरामद होना व अभियुक्त प्रमोद चन्र्प उपरोक्त को अन्तर्गत धारा 60 (1) आबकारी अधि0 के अन्तर्गत गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तारी टीम –
1-कानि0 905 अमनदीप सिंह
2- कानि0 42 अखिलेश तिवारी
3- कानि0 147 स्वरूप सिंह