उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

अहिंसात्मक प्रदर्शन करते हुए,काशीपुर में युवाओं ने किया हवन यज्ञ….

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर-केंद्र के द्वारा केंद्रीय अग्निपथ योजना के विरोध और डेढ़ साल से रूकी लिखित परीक्षा कराने की मांग को लेकर युवाओं के द्वारा जहां देशभर में हिंसक प्रदर्शन किया जा रहा है तो वहीं देवभूमि उत्तराखंड के काशीपुर में युवाओं ने अहिंसात्मक प्रदर्शन करते हुए हवन यज्ञ करते हुए अपना विरोध प्रकट किया। काशीपुर में दो दिन पूर्व अग्निपथ योजना के विरोध में उपजिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए 48 घंटे में सरकार के द्वारा मांगें पूरी नहीँ किये जाने पर आज दोबारा उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी थी। जिसके बाद आज सुबह से ही काशीपुर में पुलिस प्रशासन सक्रिय था।

 

युवा नेता गगन काम्बोज के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में एकत्र हुए युवाओं ने रामनगर रोड पर स्टेडियम के पास स्थित नागिन शक्ति मंदिर में हवन यज्ञ किया। यज्ञ के दौरान सेना में भर्ती की आस लगाए दर्जनों की संख्या में युवाओं ने न्याय की मांग करते हुए युवाओं को सही राह पर चलने तथा सभी मनोकामना पूर्ण करने के लिए हवन यज्ञ किया। इस दौरान मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह को युवाओं ने ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए युवाओं ने कहा कि उन्होंने शारीरिक और मेडिकल परीक्षा उत्तीर्ण की है लेकिन लिखित परीक्षा पर रोक लगा दी गई है। इससे उनकी पूरी मेहनत पर पानी फिर गया है।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर में बड़ी धूमधाम के साथ निकाली जाएगी मां बाल सुंदरी देवी जी की ध्वजा यात्रा…….

 

साथ ही उनकी उम्र भी अधिक हो रही है । उन्होंने शीघ्र ही रुकी हुई लिखित परीक्षा कराने और अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि हम अग्निपथ योजना का विरोध नहीं कर रहे हैं। जिन छात्रों की मेडिकल परीक्षा तथा शारीरिक परीक्षा हो चुकी है उन छात्रों की लिखित परीक्षा के लिए सरकार एक साल से टालमटोल कर रही है। अब एक साल बाद सरकार ने लिखित परीक्षा रद्द कर दी है, जिसके विरोध में युवाओं में आक्रोश व्याप्त है। इसी को लेकर काशीपुर में आज युवाओं ने शांतिपूर्ण तरीके से अलग प्रदर्शन का रुख अख्तियार करते हुए हवन यज्ञ करते हुए भगवान से प्रार्थना करते हुए यज्ञ के दौरान सेना में भर्ती की आस लगाए दर्जनों की संख्या में युवाओं ने न्याय की मांग करते हुए युवाओं को सही राह पर चलने तथा सभी मनोकामना पूर्ण करे।

यह भी पढ़ें 👉  प्रोजेक्ट गौरव का चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन......

 

युवाओं का तर्क था कि एनसीसी के प्रमाण पत्र धारकों की लिखित परीक्षा आयोजित ही नहीं होनी चाहिए थी, लेकिन प्रक्रिया रद्द कर दी गयी। वहीं युवा नेता गगन काम्बोज ने कहा कि काशीपुर के युवाओं ने देशभर में हिंसक प्रदर्शन कर रहे युवाओं को संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि देश के युवा पूरे देश भर में शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन कुछ राजनीतिक दलों के नेताओं ने उनका रूख दूसरी तरफ मोडते  हुए प्रदर्शन को हिंसक करते हुए देश का माहौल खराब कर दिया। उन्होंने कहा कि मंदिर में यज्ञ के माध्यम से यह संदेश दिया गया है कि देश का कोई भी युवा हिंसक प्रदर्शन ना करे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- पत्नी और नवजात की मौत के सदमे में जहर खाकर दे दी जान, शोक में डूबा परिवार.....

Leave a Reply