उत्तराखण्ड देहरादून

पुलिस में भर्ती होना चाहते हैं, तो पढ़े यह ख़बर आपके काम की हो सकती है। उत्तराखण्ड के युवाओं के लिए अच्छी ख़बर ।

ख़बर शेयर करें -

राज्य में होने वाली है भर्ती 

उत्तराखंड ( देहरादून ) : राज्य में होने वाली पुलिस भर्ती को लेकर बड़ी अपडेट आ रही है पुलिस फोर्स में भर्ती होने वाले युवाओं को आयु सीमा बढ़ने की उम्मीद जगी है। लंबे समय बाद हो रही पुलिस भर्ती की अधिकतम आयु सीमा को पार कर चुके हजारों बेरोजगार इसको बढ़ाए जाने की मांग कर रहे हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि चुनाव से ठीक पहले युवाओं की मांग को सरकार तवज्जो देगी। इसको लेकर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने भी कहा कि, वह 24 दिसम्बर को होने वाली कैबिनेट बैठक के बाद ही विज्ञप्ति जारी करेंगे।

1718 पदों पर भर्ती के लिए मंजूरी 

गौरतलब है कि, शासन ने उत्तराखंड पुलिस में कॉन्स्टेबल और सब इंस्पेक्टर के कुल 1718 पदों पर भर्ती के लिए मंजूरी दी है। वहीं प्रदेश में लंबे समय बाद हो रही भर्ती को लेकर कई बेरोजगार युवाओं का कहना है कि पिछले 7 सालों से भर्ती जारी न होने से वह बिना अवसर पाए ही अधिकतम आयु सीमा को पार कर गए हैं। ऐसे में अधिकतम आयु सीमा में बढ़ोतरी की जानी चाहिए जिससे उन्हें भी मौका मिले।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में ब्याज माफिया एक्टिव, कमिश्नर ने लोगों से की अपील……

शासन की ओर से जारी आदेश

हालांकि शनिवार को शासन की ओर से जारी आदेश में भर्ती में आयु सीमा में बदलाव की कोई बात नहीं कही गई। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि चुनाव से ठीक पहले युवाओं की इस बड़ी मांग को सरकार तवज्जो देकर 24 दिसंबर को होने वाली कैबिनेट बैठक में पुलिस भर्ती सेवा नियमावली में परिवर्तन कर सकती है। माना जा रहा है कि कॉन्स्टेबल भर्ती में आयु सीमा अधिकतम 25 साल की जा सकती है। इसके लिए कई अन्य राज्यों की नियमावली का भी अध्ययन किया जा सकता है, जहाँ पहले से ही अधि आयु सीमा 25 साल है। बता दें कि, उत्तराखंड में वर्तमान में यह उम्र सीमा 18 से 22 साल है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सांड़ से टकराए बाइक सवार, एक की मौत और दूसरा गंभीर, हल्द्वानी से अपने घर लौट रहे थे युवक

विज्ञप्ति जारी करने में जल्दबाजी नहीं 

वहीं उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) भी विज्ञप्ति जारी करने में जल्दबाजी नहीं कर रहा है । आयोग के अध्यक्ष एस राजू का कहना है कि, पुलिस कांस्टेबल भर्ती में आयु सीमा बढ़ाये जाने की मांग को लेकर हो सकता है कि सरकार इस पर कोई निर्णय ले। इसी को देखते हुए दो-चार दिन इंतजार किया जा रहा है। उसके बाद ही भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की जाएगी। ऐसा इसलिए कि, यदि विज्ञप्ति निकाल दी गई और सरकार ने आयु सीमा में संशोधन किया तो विज्ञप्ति को आधार बनाकर भर्ती पर विवाद हो सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने कस्बा श्रीनगर में आमजन में सुरक्षा की भावना प्रबल करने एवं सौहार्दपूर्ण माहौल कायम करने हेतु निकाला फ्लैग मार्च......

सरकार के रुख का इंतजार

ऐसे में आयोग भर्ती को सुचारू करने के लिए कुछ दिन सरकार के रुख का इंतजार कर रहा है। फिलहाल सबकी नजरें 24 दिसम्बर हो होने वाली मंत्रिमण्डल की बैठक पर टिकीं हैं। यह बैठक 24 दिसम्बर 2021 को 5:30 बजे अपराहन राज्य सचिवालय के विश्वकर्मा भवन में स्थित वीर चन्द्रसिंह गढ़वाली ‘सभागार’ ( पंचम तल ) देहरादून में होगी। वहीं इससे पहले 22 दिसम्बर को बेरोजगार अपनी मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे।

Leave a Reply