उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

मै भी नहीं जानता कहाँ से लड़ूंगा चुनाव, यह सब पार्टी नेतृत्व करेगा तय-सीएम धामी..

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर स्थित मनोज सरकार स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे सीएम धामी ने पत्रकारों से कहा

 रुद्रपुर-(एम सलीम खान) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने अनौपचारिक वार्ता में कहा कि मुझे खुद नहीं मालूम नहीं है कि कहाँ  से चुनाव लड़ूंगा। उन्होंने साफ किया कि यह सब पार्टी नेतृत्व तय करेगा। राष्ट्रीय युवा वालीवाल चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह में शामिल होने आए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह मीडिया कर्मियों से कहीं। सीएम धामी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि दूसरी बार सरकार के बाद स्पष्ट हो गया है कि पिछले कार्यों किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सांड़ से टकराए बाइक सवार, एक की मौत और दूसरा गंभीर, हल्द्वानी से अपने घर लौट रहे थे युवक

 

भ्रष्टाचार के अंत के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।इस पर शिकायत करने वाले का विवरण गुप्त रखा जाएगा।खुद के चुनाव लडने पर किए गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुस्कुराते हुए कहा कि मुझे खुद पता नहीं है मैं कहां से चुनाव लड़ूंगा। इसके अलावा मंत्री मंडल के खाली पदों को भरने के प्रश्न पर भी मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सही समय पर रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएगी।यह सब संगठन को तय करना है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में किए गए कार्यों को पूरा करने के लिए युद्ध स्तर पर काम शुरू हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- चुनाव से पहले अखाड़ा बना एमबीपीजी कॉलेज, छात्र को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.......

 

भाजपा सरकार सभी के हितों को ध्यान में रखकर काम कर रही है। भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड बनाने के प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि जनता को बेहतर सुशासन और भर्ष्टाचार मुक्त प्रशासन दिया जाए। जिसके लिए सरकार वचनबद्ध है। इसलिए उत्तराखंड को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के एप बनाया गया। जिससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  डी एस बी परिसर में भौतिक विज्ञान विभाग में स्पेस जर्नी ऑफ इंडिया पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया……

 

इस दौरान रुद्रपुर भाजपा विधायक शिव अरोरा, किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला,मेयर रामपाल सिंह, कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत, डीआईजी कुमाऊं निलेश आनंद भरणे, जिलाधिकारी युगल किशोर पंत, मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई,उप जिलाधिकारी प्रत्युष सिंह,तेहसीलदार नीतू डाबर, एडीएम ललित नारायण मिश्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी, पुलिस क्षेत्राधिकारी आपरेशन परवेज़ अली, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर अभय कुमार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply