उत्तराखण्ड रुद्रपुर सियासत

रोज हजारों समर्थकों का उमड़ रहा कारवां, भारी संख्या में भाजपा कांग्रेस छोड़ लोग दे रहे समर्थन: ठुकराल

ख़बर शेयर करें -

रूद्रपुर-(एम् सलीम खान) निर्दलीय प्रत्याशी विधायक राजकुमार ठुकराल ने पत्रकार वार्ता में कहा कि सीटी का प्रचार चरम पर पहुंच चुका है रोज उनके साथ हजारों समर्थकों का कारवां उमड़ रहा है। रम्पुरा में उन्हें भारी संख्या में भाजपा कांग्रेस छोड़ लोग समर्थन देने के लिए जुट रहे हैं। शांति विहार कालोनी, दरियानगर, ट्रांजिट कैम्प, राजा कालोनी ठाकुर नगर, शिवनगर में भारी संख्या में जुटे लोगों ने अपना आशीर्वाद दिया। ठुकराल ने कहा यह लड़ाई पूंजीपति और सामान्य व्यक्ति की लड़ाई है। भाजपा ने ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया है जिसने किसी भी मलिन बस्ती या गांव में प्रवास नहीं किया। कभी भी किसी गली कूचे में न घूमने वाले व्यक्ति को टिकट दिया गया है

 

लेकिन सब कुछ पैसे से नहीं होता। ठुकराल ने कहा मैंने आज तक किसी काम का कोई पैसा नहीं लिया। आज मेरे साथ धर्मयुद्ध में हजारों समर्थक राम सेना की तरह काम कर रहे हैं। ठुकराल ने कहा कि यह उनके जीवन का सबसे बड़ा संकट है। इससे पहले जब शहर पर सामने संकट आया था तब उन्होंने डटकर मुकाबला किया। आज जब उन पर संकट आया है तो मदद के लिए वह जनता की अदालत में हैं। ठुकराल ने कहा मेरे सामने जिसको टिकट दिया गया है वह आलीशन महलों में जीवन व्यतीत करने वाला व्यक्ति है। ऐसे व्यक्ति से गरीब जनता की भलाई की उम्मीद नहीं की जा सकती। वो व्यक्ति कभी मलिन बस्तियों में नहीं गया। ठुकराल ने कहा कि कुछ लोगों ने लवादा तो हिंदू का ओढ़ रखा है लेकिन उनका असली चेहरा कुछ और है। ऐसे लोगों को भी जनता के सामने बेनकाब किया जायेगा।

 

ठुकराल ने कहा कि इस चुनाव में षडयंत्रकारियों, छल प्रपंच करने वालों और समाज को दिशा भ्रमित करने वालों से सभी लोग सावधान रहें। उन्होंने कहा जनता का विश्वास ही मेरा मार्ग प्रशस्त कर रहा है। जनता के बिना कोई भी उपलब्धि मेरे लिये बेकार है। जनता की भावनाएं मेरे साथ हैं। जो कारवां आज हमारे साथ बढ़ रहा है, वह हमारा उत्साह निरंतर बढ़ा रहा है। ठुकराल ने कहा कभी रूद्रपुर विधानसभा की जनता ने मुझे निराश नहीं किया। प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से लोग उन्हें भारी समर्थन दे रहे हैं। ठुकराल ने कहा 14 फरवरी से पहले छल प्रपंची उनके खिलाफ कई और षडयंत्र रचकर इस चुनावी समर में नैया पार करने की कोशिश करेंगे। ठुकराल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मुझ पर विश्वास करें और षडयंत्रकारियों से सावधान रहें। कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी उन्होंने शहर गुण्डागर्दी रंगदारी नहीं होने दी। जो लोग सूचना अधिकार का दुरूपयोग करते हैं जिन्होंने शहर को तुड़वाया, दुकानदारों को नुकसान पहुंचाया वो लोग आज मेरे खिलाफ एकजुट हो गये हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बैंक ऑफ़ इंडिया स्टाफ यूनियन गाजियाबाद में किया एक आम सभा का आयोजन…….

 

ठुकराल ने कहा समाज का विनाश करने वाले षडयंत्र रच रहे हैं। सुंदरपुर की घटना से साबित हो चुका है कि छल प्रपंचियों के मंसूबे क्या हैं ये लोग फूट डालकर राज करने की नीति पर चल रहे हैं। इन लोगों की करतूत से आज सुंदरपुर के लोग आहत हैं, अमन चैन वाले सुंदरपुर गांव को आज छावनी में तब्दील कर दिया गया है जिस सुंदरपुर में कोई झगड़ा नहीं हुआ उस सुंदरपुर को संवेदनशील बना दिया गया है। ग्रामीण अंचल में भी शहर जैसा माहौल कायम कर दिया गया है। ठुकराल ने कहा मुझे जनता ने दस साल तक विधायक के रूप में और उससे पहले पालिका ध्यक्ष के रूप में सेवा करते हुए देखा गया है मेरे माथे पर कोई कलंक नहीं। कोई किसी प्रकार का घोटाला नहीं किया। इसीलिए जनता का आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ रहा है। ठुकराल ने कहा कि रोज मेरे खिलाफ षडयंत्र रचे जा रहे हैं मुझे फंसाने की कोशिशें हो रही हैं लेकिन जनता के आशीर्वाद से उनका बाल भी बांका नहीं होगा।

 

ठुकराल ने कहा जनता के विश्वास से ही आज मेरी सांसे चल रही हैं। जिस मुकाम पर वो हैं वह जनता की देन है उनके घर पर जो भोजन बनता है वो जनता की वजह से बनता हैं। वह इसके लिए जीवन पर जनता के ऋणी रहेंगे। मेरे खिलाफ मुस्लिम हो रहे लामबंद विभिन्न बस्तियों में हजारों लोगों ने ठुकराल को दिया समर्थन रूद्रपुर निर्दलीय प्रत्याशी विधायक राजकुमार ठुकराल ने रम्पुरा रविन्द्र नगर, शांति विहार कालोनी, दरियानगर, ट्रांजिट कैम्प, राजा कालोनी ठाकुर नगर, शिवनगर में डोर टू डोर जनसंपर्क किया और नुककड़ सभायें की। इस दौरान उनके प्रचार में लोगों को जनसैलाब उमड़ पड़ा। भारी संख्या में भाजपा कांग्रेस छोड़कर आये लोगों ने उन्हें अपना समर्थन दिया। शांति विहार में कुमांऊ वाद्य यंत्रो  के साथ पर्वतीय समाज के लोगों ने उन्हें अपना समर्थन देते हुए पुष्प वर्षा के साथ जोरदार स्वागत किया।

यह भी पढ़ें 👉  महिलाओं के लिए आपत्तिजनक शब्द कहने पर एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 

जनसंपर्क के दौरान विधायक ठुकराल ने कहा कि ये सिर्फ चुनाव नहीं बल्कि अधर्म के खिलाफ धर्म की लड़ाई है एक तरफ षडयंत्रकारी हैं तो एक तरफ ईमानदारी की ताकत हैं। ठुकराल ने कहा कि षडयंत्रकारियों से रूद्रपुर की जनता को सजग रहने की आवश्यकता हैं। ठुकराल ने कहा सबको याद होगा हमारे यहां भी इस तरह की कोशिश एक बार हुई थी सबके साथ मिलकर मैनें उसका मुकाबला किया था तब से आज तक उनकी हिम्मत नही हुई। ठुकराल ने कहा यह संघर्ष अकेले उनका नहीं बल्कि पूरी रूद्रपुर की सम्मानित जनता का है। जनता को ही यह तय करना है कि उन्हें हर सुख दुख में खड़ा रहने वाला सेवक चाहिए या फिर जनता के फोन तक नहीं उठाने वाला जनप्रतिनिधि। ठुकराल ने कहा कि जनता का भरपूर प्यार और आशीर्वाद उन्हंे इस चुनाव में भी मिल  रहा है यही उनकी सबसे बड़ी पूंजी है। उन्होंने कहा कि जो जनसैलाब उनके साथ उमड़ रहा है उससे विरोधियों के हौंसले चुनाव से पहले ही पस्त हो चुके हैं

 

और अब वह चुनाव जीतने के लिए पानी की तरह  पैसा बहा रहे हैं और नये नये हथकण्डे अपनाकर चुनाव जीतना चाहते हैं। ठुकराल ने कहा कि पहले षडयंत्रकारियों ने करोड़ों रूपये टिकट हासिल करने के लिए दिये अब करोड़ों रूपये चुनाव में खर्च कर रहे हैं। ऐसे लोगों से विकास की क्या उम्मीद की जा सकती है यह जनता को समझना होगा। ठुकराल ने कहा रूद्रपुर की जनता अच्छे बुर का फर्क समझती है। उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस बार रूद्रपुर विधानसभा में सीटी चमत्कार दिखायेगी। प्रचार के दौरान जगह जगह विधायक ठुकराल का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। लोगों ने उन्हें अपना भरपूर समर्थन देने का आश्वासन दिया। प्रचार के दौरान जगदीश सुखीजा,गुरदीप गाबा, हरविंदर सिंह हरजी, हन्नी ग्रोवर,विशाल भुड्डी,सुनील झाम,हिमांशु मिड्ढा,अवतार सिंह खुराना, रोहित खुराना, अमनदीप सिंह बूटी,अंकित नरूला,हरजिंदर,गुरप्रीत चिलाना,जोगिंदर,गुम्बर,अमन गुम्बर, हरजीत कालड़ा, रवि अनेजा, मनोज छाबड़ा ,सोनू खुराना, सोनू गुम्बर,बॉबी टुटेजा,अभिषेक अनेजा,प्रभात खुराना, राधे ठुकराल,  किशन ठुकराल, जोनू खुराना, सुखवंत सिंह,मनीष ठुकराल, विक्की मुंजाल,बलवीर सिंह,मोहित ठुकराल,महेश ठुकराल,राजेश खुराना,जोमी, राहुल सरीन,जतिन नागपाल,हन्नी ग्रोवर,विक्की आहूजा,करन मक्कर, नीतीश धीर,सन्नी खुराना, राजू अनेजा,अनिल गुम्बर,स्पर्श ठुकराल,अनमोल बांगाविजय सिडाना ,अंशुल ठुकराल,संदीप ठुकराल अंकित ठुकराल,भारत सिडाना, आकाश भुसरी, मनीष ठुकराल, अजय नारायण अनिल झाम आदि थे।

यह भी पढ़ें 👉  8 से 15 सितंबर तक मनाया जायेगा श्री नंदा महोत्सव…….

 

युवाओं ने ठुकराल के समर्थन में झोंकी ताकत। रूद्रपुर निर्दलीय प्रत्याशी विधायक राजकुमार ठुकराल के समर्थकों की टोलियों ने शहर की विभिन्न बस्तियों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रचार अभियान तेज कर दिया है। ठुकराल के समर्थकों ने गल्ला मण्डी रम्पुरा, गल्ला मण्डी, इंदिरा कालोनी शांति विहार कालोनी, के साथ ही रतनपुरी,रतनपुरा, अलखदेवा सहित कई ग्रामीण इलाकों में भी धंुआधार प्रचार कर लोगों से चुनाव चिन्ह सीटी के निशान का बटन दबाने की अपील की। चुनाव प्रचार के दौरान ठुकराल समर्थकों ने जय राम, मोदी तुझसे बैर नहीं, बेईमानों की खैर नहीं, अपना ठुकराल लक्की है जीत हमारी पक्की है के नारे लगाकर जोश भर दिया। इस दौरान ठुकराल समर्थकों ने कहा कि रूद्रपुर के बेहतर भविष्य के लिए ठुकराल जरूरी है। उन्होंने कहा कि जिन छल प्रपंचियों ने विधायक ठुकराल के साथ विश्वास घात किया है उन्हें जनता सबक सिखाने के लिए बेताब है।

 

उन्होंने कहा कि रूद्रपुर की जनता छल प्रपंच और धन्नासेठों के प्रलोभन में नहीं आने वाली। विधायक ठुकराल इस बार पिछली बार से भी अधिक मतों से विजयी होंगे। जनसंपर्क करने वालों में किशन ठुकराल,नरेंद्र ठुकराल विकास ठुकराल,राजू ठुकराल के अलावा मनोज छाबड़ा ,सोनू खुराना, बॉबी टुटेजा,प्रभात खुराना, राधे ठुकराल,  किशन ठुकराल, जोनू खुराना, सुखवंत सिंह,मनीष ठुकराल, विक्की मुंजाल,बलवीर सिंह,मोहित ठुकराल,महेश ठुकराल,राजेश खुराना,जोमी, राहुल सरीन,जतिन नागपाल,हन्नी ग्रोवर,विक्की आहूजा,करन मक्कर,नीतीश धीर,सन्नी खुराना, राजू अनेजा,विजय सिडाना,अंशुल ठुकराल,संदीप ठुकराल अंकित ठुकराल,भारत सिडाना आदि शामिल थे।

Leave a Reply