उत्तराखण्ड कोटद्वार ज़रा हटके

हंस क्लिनिक कोटद्वार में आँख, नाक, गला एवं नेत्र रोग मरीजों का उमड़ा जनसैलाब……

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- दो दिवसीय आँख, नाक, गला एवं नेत्र रोग कैंप का आखिरी दिन था। आज भारी बारिश के बावजूद 580 मरीजों ने उठाया क्लीनिक का लाभ। कुल मिलाकर दो दिवसीय शिविर में 1,340 मरीज़ लाभ उठा चुके है। कैंप में नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डा नितिन मुकेश और ENT विशेषज्ञ डा समीर टोपनो द्वारा सभी मरीजों की जांच की गयी ।

जांच में 65 मरीजों की आंखों में मोतियाबिंद पाते हुए उन्हें मोतियाबिंद की सर्जरी के लिए चयनित किया गया एवं 35 मरीजों को ENT सर्जरी के लिए चयनित किया गया। सभी मरीजों का द हंस फाउंडेशन जनरल हॉस्पिटल मे दूरबीन विधि द्वारा मोतियाबिंद और कान नाक गले का ऑपरेशन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी कच्ची शराब कारोबारियों के खिलाफ आबकारी विभाग ने छेड़ा अभियान, छापेमारी कर तस्कर को किया गिरफ्तार.......

इसके अलावा जांच कर 355 मरीजों को निःशुल्क चश्में, दवाइयां और खून की जांचें भी की गई। उठाये। आगे से कोटद्वार हंस क्लिनिक प्रतिदिन 09.00 बजे से 05.00 बजे तक सुव्यवस्थित तारिके से चलेगा।

Leave a Reply