उत्तराखण्ड ज़रा हटके लालकुआं

लालकुआं नगर में श्री श्याम महोत्सव से पूर्व निकाली गयी भव्य निशान यात्रा में उमड़े सैकड़ो श्रद्धालु…..

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं- क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने नगर में श्री श्याम महोत्सव से पूर्व भब्य निशान यात्रा निकालकर जहां नगर संकीर्तन किया, वही श्री खाटू श्याम की पूजा अर्चना कर महाप्रसाद वितरण किया। यहां श्री श्याम परिवार के नेतृत्व में भव्य निशान यात्रा मां अवंतिका कुंज देवी मंदिर  से शुरू की गयी। जिसमें सैकड़ों की संख्या में मातृशक्ति एवं श्रद्धालुओं ने शिरकत की। निशान यात्रा संपूर्ण नगर में बैंड बाजे की मधुर धुनों के साथ निकाली गयी।

 

यह भी पढ़ें 👉  रक्तदान शिविर में 90 स्वयंसेवियों ने रक्तदान करते हुए दिवंगत कीर्ति लोहनी को श्रद्धांजलि अर्पित की………

जिसमें श्रद्धालुओं ने उत्साह पूर्वक बढ़-चढ़कर भागीदारी निभायी। उक्त निशान यात्रा संपूर्ण ट्रांसपोर्ट नगर एवं मुख्य बाजार से घूमती हुई वार्ड नंबर 1 स्थित राजकीय इंटर कॉलेज लालकुआं के मैदान में संपन्न हो गयी। जहां खाटू वाले श्याम की महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान श्री श्याम भक्तों ने क्षेत्र का वातावरण जय श्री श्याम के नारों से गुजांयमान कर दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक राहुल मित्तल, नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चन्द्र सिंह, पूर्व चेयरमैन कैलाश पंत,

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- पांच साल की बच्ची से स्कूल में छेड़छाड़, कोतवाली में हंगामा, लोगों ने शिक्षक पर लगाया आरोप……

 

पवन चौहान, रामबाबू मिश्रा, जगदीश प्रसाद अग्रवाल, चिंटू सपरा, रविशंकर तिवारी, सचिन अग्रवाल, भुवन पाण्डे, अमन अग्रवाल, धन सिंह बिष्ट, हेमन्त पाण्डे, नन्दू राणा, महेश चौधरी, कमलेश यादव, प्रेमनाथ पण्डित, दीवान सिंह बिष्ट, राजकुमार सेतिया, आशु मित्तल, प्रिया मित्तल, शिखा मित्तल, रितु छावड़ा, मीना रावत, राजलक्ष्मी पण्डित, पूजा बंसल, सुरेन्द्र लोटनी, मुकेश सैनी, नरेश चौधरी, विनोद पाण्डे सहित अनेकों श्याम भक्त मौजूद रहे।

Leave a Reply