उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

घर घर जनसंपर्क कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की की अपील….

ख़बर शेयर करें -

 

रुद्रपुर-मेयर रामपाल सिंह ने भाजपा पार्षदों के साथ वार्ड नं. 36 उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी एडवोकेट अशोक सागर के समर्थन में घर घर जनसंपर्क कर भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। 31 वीं वाहिनी पीएसी में जनसंपर्क के दौरान मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने कर्मठ एवं जुझारू अशोक कुमार सागर को प्रत्याशी बनाया है।

 

यह भी पढ़ें 👉  लक्ष्यों को पूर्ण करने के लिए तेजी से कार्य करें- जिलाधिकारी……

अशोक सागर की जीत से वार्ड में विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। मेयर ने कहा कि अशोक सागर वार्ड की समस्याओं के निराकरण के लिए पिछले कई वर्षों से हमेशा तत्पर रहे हैं, जिसकी बदौलत उन्हें गुरुवार को वार्ड की जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है जिससे उनकी जीत तय है। उन्होंने कहा कि वार्ड में जो भी विकास कार्य अधूरे हैं

यह भी पढ़ें 👉  कुंडेश्वर रोड स्थित समर स्टडी सिटी हॉल के सक्षम व दीपांशी का अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु चयन

 

उन्हें प्राथमिकता से पूरा कराया जाएगा। मेयर रामपाल ने 12 जून को होने वाले उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में भारी मतदान की अपील की। जनसंपर्क के दौरान मेयर के साथ पार्षद प्रत्याशी अशोक कुमार सागर, वरिष्ठ भाजपा नेता तरुण दत्ता, मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह, हिमांशु शुक्ला,पार्षद आयुष तनेजा, सुशील चौहान, बबलू सागर, शैलेन्द्र रावत, अम्बर सिंह, विनय विश्वास, विधान राय आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply