उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

हरपाल सिंह पुत्र गुरनाम सिंह निवासी रामनगर थाना किला खेड़ा उधम सिंह नगर अपराधी कर चल रहा फरार……..

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- हरपाल सिंह पुत्र गुरनाम सिंह निवासी ग्राम रामनगर थाना किला खेड़ा वाले पर₹25000 का पुलिस ने इनाम घोषित किया है जो अपराध संख्या 304/34 मैं वंचित है और फरार है उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी द्वारा ₹25000 का नगद इनाम घोषित किया गया है पता बताने वाले को उसका नाम पता गोपनीय रखा जाएगा

 

यह भी पढ़ें 👉   वन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई" अवैध लकड़ी तस्करी में लिप्त तीन वाहन पकड़े…….

और उसे अलावा अगर कोई सूचना मिलती है तो कृपया इन नंबरों पर पुलिस को सूचना दे सकते हैं पुलिस क्षेत्रीय अधिकारी बाजपुर 9411112095 और दूसरा नंबर है थाना अध्यक्ष किला खेड़ा केनंबर है9412088609 आप इस नंबर पर भी सूचना दे सकते हैं पता बताने वाले का नाम पता वह अपनी रखा जाएगा

Leave a Reply