उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

हल्द्वानी- यंहा पानी की तलाश में आबादी वाले इलाके में पहुंचा भालू, मचा हड़कंप…..

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- लालकुआं में देर रात भालू पानी की तलाश में स्लीपर फैक्ट्री में पहुंच गया। पानी के तालाब के पास फैक्टरी के कर्मचारियों ने देखा तो भालू चहलकदमी कर रहा था। ऐसे में फैक्टरी कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। उन्होंने फौरन वन विभाग को भालू आने की जानकारी दी। 48 घंटे में दूसरी बार स्लीपर फैक्टरी में बृहस्पतिवार को भालू आबादी क्षेत्र में पानी की तलाश में पहुंच गया। लोग भालू के तांडव को भूले भी नहीं थे कि उसकी दस्तक से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

दो दिन पहले वन विभाग ने भालू का रेस्क्यू कर उसे दूर जंगल में पहुंचाया था। बुधवार को आइटीबीपी और स्लीपर फैक्टरी के बीच से वन विभाग द्वारा रेस्क्यू कर जंगल में पहुंचाया गया था। दूसरे दिन बृहस्पतिवार रात भालू पानी की तलाश में स्लीपर फैक्ट्री में पहुंच गया। पानी के तालाब के पास फैक्टरी के कर्मचारियों ने देखा तो भालू चहलकदमी कर रहा था। ऐसे में फैक्टरी कर्मचारियों में हड़कंप मच गया और उन्होंने फौरन वन विभाग को भालू आने की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें 👉  खेल मंत्री स्टेट पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप-2024"के शुभारंभ कार्यक्रम में हुई सम्मलित,बढ़ाया खिलाड़ियों का मनोबल……

Leave a Reply