हल्द्वानी- आज से दो दिन छह घंटे गुल रहेगी बिजली…….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- नैनीताल रोड पर खतरा बने पेड़ के कटान, सड़क चौड़ीकरण के मद्देनजर विद्युतीकरण कार्य के चलते मंगलवार और बुधवार को छह घंटे बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। विद्युत वितरण खंड शहर के ईई प्रदीप कुमार ने बताया कि सुभाषनगर बिजलीघर से जुड़े आवास विकास, वैलेजली लॉज, शांतिनगर, बृज विहार, अंबिका विहार, रानीबाग उप संस्थान के इंदिरानगर काठगोदाम, नई बस्ती, नरीमन चौराहा, कॉलटैक्स और बुधवार को टीपीनगर बिजलीघर से जुड़े जोशी विहार, गणपति विहार, इंदिरानगर छोटी व बड़ी रोड, शनि बाजार, सती कॉलोनी व उजालानगर में सुबह 10 से शाम चार बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!