हल्द्वानी- अवैध शराब बेचने के विरोध में अगवा कर अधमरा किया, SSP ने लिया एक्शन…….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- हल्द्वानी शहर के मुखानी क्षेत्र के प्रेमपुर लोशज्ञानी मेें सोमवार की रात अनुसूचित जाति के एक युवक को अगवा कर जमकर पीटा गया। हमलावर उसे अधमरा कर कुछ ही दूरी पर झाड़ियों में फेंककर भाग गए। एसएसपी की फटकार के बाद इस मामले में रिपोर्ट दर्ज हो सकी। पुलिस ने मामला अवैध शराब की बिक्री के विरोध पर दो पक्षों के बीच मारपीट का बताया है। प्रेमपुर लोशज्ञानी निवासी देवेंद्र कुमार ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उन्होंने रविवार की रात मोहल्ला के ही कुछ युवाओं को अवैध शराब बेचने से मना किया था। इससे वे लड़के नाराज हो गए। सोमवार रात 10 से 15 युवक दो-तीन वाहनों से आए और उसे पीटने लगे।

 

वे उसे वाहन में डालकर ले गए और जमकर पीटा। फिर प्रेमपुर लोशज्ञानी से थोड़ा आगे झाड़ियों में फेंक दिया। तलाश करते पहुंचे परिजन देवेंद्र को पहले आरटीओ चौकी ले गए। वहां से उसे देर रात अस्पताल ले जाया गया। मंगलवार को देवेंद्र ने एसएसपी के पास पहुंचकर बताया कि चौकी में उसकी सुनवाई नहीं हुई। मामला अवैध शराब का बताने पर एसएसपी ने इसे गंभीरता से लिया और थाना प्रभारी को तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया। मुखानी थाना प्रभारी विजय सिंह मेहता ने बताया कि इस प्रकरण में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जांच में दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

 

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!