उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

हल्द्वानी- पेयजल संकट को लेकर कृष्णा विहार के लोगों का फूटा गुस्सा……

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- पेयजल संकट से परेशान कृष्णा विहार क्षेत्र के लोगों ने सोमवार को जल संस्थान के ट्रांसपोर्ट नगर कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। पेयजल आपूर्ति जल्द सुचारू करने की मांग करते हुए उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी। क्षेत्रवासी महेश्वर दत्त तिवारी ने बताया कि लंबे समय से क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति बाधित है। कॉलोनी में मुख्य पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है।

 

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा के इस्तीफे की मांग....

इससे कॉलोनी के आगे मुख्य मार्ग में जलभराव हो गया है, जबकि नलों से पानी की एक बूंद नहीं आ रही। इस संबंध में विभाग को अवगत कराने के बावजूद क्षतिग्रस्त पाइपलाइन को ठीक नहीं किया गया। लोगों ने जल्द से जल्द पेयजल लाइन को ठीक करने की मांग की। वहीं सहायक अभियंता रविंद्र कुमार ने बताया कि नलकूप खराब होने के कारण पेयजल आपूर्ति बाधित है।

 

यह भी पढ़ें 👉  डीएसबी परिसर में भौतिकी विभाग की नई विभागाध्यक्ष प्रॉफ सुची बिष्ट ने कार्यभार ग्रहण किया.......

इसे सुधारने का कार्य चल रहा है। मंगलवार तक कॉलोनी में पानी की आपूर्ति सुचारू हो जाएगी। इस अवसर पर शेखर बिष्ट, सुंदर सिंह, महेंश चंद्र भट्ट, पीके भट्ट, जय दत्त तिवारी, महेश चंद्र तिवारी, ईश्वरी दत्त पांडे आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सात घंटे बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान......

 

Leave a Reply