
हल्द्वानी – नगर निगम ने 2025 में शहर के समग्र विकास के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरुआत की है। इन योजनाओं में बुनियादी ढांचे, जल आपूर्ति, सीवरेज, सफाई, पार्कों के जीर्णोद्धार, और शहरी सौंदर्यीकरण जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं को शामिल किया गया है।

पर्यावरण संरक्षण और पार्कों का जीर्णोद्धार
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने विश्व पर्यावरण दिवस 2025 के अवसर पर राजभवन नैनीताल परिसर में पौधारोपण किया। उन्होंने स्वच्छ, सुंदर और संतुलित पर्यावरण के महत्व पर बल दिया और नागरिकों से प्रकृति के संरक्षण की अपील की।
नगर निगम ने शहर के 69 पार्कों के जीर्णोद्धार के लिए 5.31 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है। इनमें से 6 पार्कों के कार्य प्रारंभ होने हैं, जिनकी जिम्मेदारी पेयजल निगम को सौंपी गई है।
शहरी विकास और बुनियादी ढांचे में सुधार
- सीवरेज परियोजनाएं: वार्ड 1 से 33 तक के लिए 69.17 करोड़ रुपये और वार्ड 34 से 60 तक के लिए 460 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है। निविदा प्रक्रिया चल रही है और कार्य प्रगति पर है।
- पेयजल टैंक निर्माण: शहर में 5 नए पेयजल टैंक स्थापित किए जाएंगे, जिनकी कुल क्षमता 2800 किलोलीटर होगी। निविदा प्रक्रिया जारी है।
- सिविल कार्य: 38 सिविल कार्यों के लिए 23.97 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है। इनमें से 4 कार्यों की निविदा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और शीघ्र ही कार्य प्रारंभ होंगे।
सफाई और कूड़ा प्रबंधन
- स्वच्छता अभियान: 15 अप्रैल 2025 से चल रहे सफाई अभियान के तहत 60% कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष कार्य प्रगति पर है और 20 लाख रुपये का व्यय किया गया है।
- टंचिंग ग्राउंड कार्य: लिगेसी वेस्ट निस्तारण के लिए निविदा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और इन्वायरमेन्टल टेक्नो नामक फर्म द्वारा कार्य प्रारंभ किया गया है। जल्द ही कूड़े के पहाड़ से जनता को मुक्ति मिलेगी।
शहरी सुविधाओं का विस्तार
- ई-लाइब्रेरी: हाकिमुल्ला लाइब्रेरी, वार्ड संख्या 21 में ई-लाइब्रेरी की स्थापना की जा रही है, जिससे नागरिकों को डिजिटल शिक्षा की सुविधा मिलेगी।
- जन सुविधा केंद्र: कठघरिया के समीप पंचायत घर में कैम्प ऑफिस और जोनल कार्यालय की स्थापना की जा रही है, जिसका उद्घाटन 4 जून 2025 को किया गया।
- पार्किंग और हाट बाजार: निजी हाट बाजारों में सीसी कैमरा, शौचालय, पार्किंग और लाइट की व्यवस्था अनिवार्य की गई है। मॉडल हाट बाजार का आगमन तैयार कर लिया गया है।
वित्तीय प्रबंधन और राजस्व संग्रहण
- टैक्स वसूली: 7 फरवरी 2025 से वर्तमान समय में कुल टैक्स जमा 44,05,627 रुपये है। वित्तीय वर्ष 2024-25 का कुल बकाया 1,01,76,000 रुपये है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में वसूली का कार्य प्रगति पर है।
- विज्ञापन शुल्क: नगर निगम ने संस्थानों और व्यवसायियों से विज्ञापन के लिए शुल्क वसूलने की योजना बनाई है। इससे वार्षिक 2.5 से 3 करोड़ रुपये की आय का लक्ष्य रखा गया है। पहली बार एक्सिस बैंक ने इस शुल्क के लिए सहमति दी है।
