उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने खराब सड़कों और अघोषित बिजली कटौती को लेकर सीएम धामी को भेजा ज्ञापन……..

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी-(आरिश सिद्दीकी) हल्द्वानी में खराब सड़कों और अघोषित बिजली कटौती को लेकर कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश और शहर अध्यक्ष गोविंद बिष्ट के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को एसडीएम परितोष वर्मा के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन दिया है,

 

यह भी पढ़ें 👉  तीन राज्यों में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर दी बधाई…..

इस दौरान कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने पत्रकारों से बातचीत में कहा लंबे समय से हल्द्वानी की सड़के खराब है, जिससे आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं और कुछ लोगों की जान भी गई है, तो वही लगातार अघोषित बिजली कटौती से भी जानता परेशान है।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार बैंक के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन……

 

ऐसे में उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से दोनों ही मामले में संज्ञान लेने की अपील की है, ताकि जल्द से जल्द दोनों ही महत्वपूर्ण विषयों का समाधान किया जा सके, उन्होंने कहा की हल्द्वानी महानगर है ऐसे में यहां की सड़के अच्छी होनी चाहिए,

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून के तुनवाला क्षेत्र की रहने वाली रितु स्वयं से समाजसेविका के रूप में अपने आसपास के क्षेत्र में कर रहे हैं काम.....

 

और बिजली कटौती पर भी नियंत्रण होना बेहद जरूरी है, जिससे व्यापार से लेकर आम आदमी को राहत मिल सके।

Leave a Reply