उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

हल्द्वानी- मदरसा और नमाजस्थल अतिक्रमण पर प्रार्थना पत्र के निस्तारण का इंतजार, 24 घंटे तैनात रहेगी पुलिस……

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- मलिक के बगीचे में बना मदरसा और नमाज स्थल टूटेगा या नहीं इस पर असमंजस बरकरार है। सूत्रों के अनुसार प्रशासन अंदरखाने तैयारी में जुटा है। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश के क्रम में एक प्रार्थना पत्र का निस्तारण होना है। इसके बाद कार्रवाई की जा सकती है। रविवार को मलिक के बगीचे में अतिक्रमण कर बनाए मदरसे और नमाज स्थल को तोड़ा जाना था।

 

यह भी पढ़ें 👉  बलात्कार के आरोपी नैनीताल दूध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा की गिरफ्तारी को लेकर भाजपाईयों ने निकाला नगर में विशाल मशाल जुलुस"किया प्रदर्शन……

प्रशासन, नगर निगम और पुलिस ने इसकी तैयारी भी कर ली थी लेकिन देर रात प्रशासन ने सील की कार्रवाई कर मौके पर फोर्स तैनात कर दी। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि देर रात उनके पास एक प्रार्थना पत्र आया था। इसमें 2007 में हुए हाईकोर्ट के आदेश का हवाला दिया गया था। इस आदेश के क्रम में कुछ लोगों के प्रार्थना पत्र का निस्तारण नहीं हो पाया है। इनका निस्तारण एडीएम नजूल की तरफ से किया जाना है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- चरित्र की तरह दागदार रहा दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा का कार्यकाल, गंभीर आरोप.....

 

नगर निगम से भी इस मामले में एडीएम ने उत्तर मांगा है। दो दिन में उत्तर दे दिया जाएगा। अंतिम निर्णय जिला प्रशासन का होगा। उधर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह का कहना है कि रेलवे इस जगह को अपनी जगह बताता है। इस मामले में रेलवे ने पूर्व में वहां के लोगों को नोटिस दिया था। हाईकोर्ट ने रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए हैं। ये मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। इस कारण यह कार्रवाई रोकी गई है। जल्द ही इस मामले में निर्णय लिया जाएगा।

Leave a Reply