उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

हल्द्वानी-इन प्रिष्ठानो को नोटिस भेजने की तैयारी में है अब ज़िला विकास प्राधिकरण…..

ख़बर शेयर करें -

बढ़ती पार्किंग की समस्या को देखते हुए प्राध्किरण ने अपनाया सख्त रुख…..

हल्द्वानी-(आरिश सिद्दीकी) शहर में बढ़ती पार्किंग की समस्या को देखते हुए ज़िला विकास प्राध्किरण ने अब सख्त रुख अपनाना शुरू कर दिया है। जिन शोरूम और कॉम्पलैक्स में पार्किंग नहीं बनाई गई है, उन्हें नोटिस देने की तैयारी चल रही है। साथ ही व्यावसायिक निर्माण कर रहे लोगों से पार्किंग नहीं बनाने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में ब्याज माफिया एक्टिव, कमिश्नर ने लोगों से की अपील……

 

इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि शहर में ऐसे कई बड़े कॉॅम्पलैक्स हैं जिन्होंने नक्शे में पार्किंग तो दिखाई है लेकिन धरातल पर पार्किंग की जगह दुकान बनाई हुई हैं।नियमों की अनदेखी करने वाले ऐसे लोगों के खिलाफ अब सख्त रुख अख्तियार किया जा रहा है। जिन लोगों ने पार्किंग नहीं बनाई है, उन्हें नोटिस दिए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में दो बेटियों से दुष्कर्म, इंस्टाग्राम के बहाने दोस्ती कर बनाए शारीरिक संबंध……

 

सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि नए व्यावसायिक भवनों का निर्माण कर रहे लोगों को भी हिदायत दी है कि वह बेसमेंट में दुकानें न बनाकर उन्हें पार्किंग बनाए ताकि लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े। साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी है कि अगर व्यावसायिक भवनों में पार्किंग का निर्माण नहीं किया गया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

Leave a Reply