Breaking News

हल्द्वानी- पहले बाइक चुराई,फिर लूटा आइफोन, तीन आरोपी गिरफ्तार…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- हल्द्वानी शहर में पांच दिनों में छेड़छाड़ की तीन घटनाओं के बाद मंगलवार रात तीन लोगों ने बाइक सवार दो युवकों को रोककर एक से आइफोन लूट लिया। आरोपियों ने चोरी की बाइक से इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हल्द्वानी में अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देकर जनता की नींद उड़ा दी है। शहर में पांच दिनों में छेड़छाड़ की तीन घटनाओं के बाद मंगलवार रात तीन लोगों ने बाइक सवार दो युवकों को रोककर एक से आइफोन लूट लिया।

आरोपियों ने चोरी की बाइक से इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से बिंदुखत्ता निवासी तीन युवकों को गिरफ्तार कर आइफोन और बाइक के साथ ही निशानदेही पर चोरी की गई एक और बाइक बरामद की है। टांगा बंगापानी मुनस्यारी निवासी गोकुल सिंह घोड़ाखाल कॉलोनी लालडांठ में रहते हैं। 28 अगस्त को उन्होंने मुखानी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी केटीएम बाइक चोरी हो गई है।

इस बीच राजेंद्र नगर निवासी कुमाल आर्या ने बताया कि 27 अगस्त की रात करीब सवा 11 बजे वह क्रियाशाला से मुखानी चौराहे की ओर अपने दोस्त आयुष वर्मा निवासी राजपुरा के साथ दोपहिया वाहन से आ रहे थे। वह मुखानी स्थित केवीएम स्कूल के पास ही पहुंचे थे कि तभी पीछे से आए मोटर साइकिलसवार तीन युवक ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद गालीगलौज और मारपीट शुरू कर दी। कुनाल को धक्का देकर वह उसके हाथ से आइफोन-15 लूटकर भाग गए। दोनों ने लुटेरों का पीछा किया लेकिन वह फरार हो गए।

 

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!