हल्द्वानी- नैनीताल जिले के 64 विद्यालयों में स्मार्ट टीवी और कंप्यूटर लगाए जाएंगे। समग्र शिक्षा अभियान के तहत मिले दो करोड़ रुपये से स्कूलों में नवाचार को बढ़ावा देने के साथ ही भवनों, कक्षा-कक्षों के सुदृढ़ीकरण के कार्य भी किए जाएंगे। जिले के 32 प्राथमिक और 32 माध्यमिक विद्यालयों में स्मार्ट कक्षाओं के संचालन के लिए स्मार्ट टीवी लगेंगे।
जिले में करीब 100 विद्यालयों को कंप्यूटर से आच्छादित किया जाएगा। मुख्य शिक्षा अधिकारी पुष्कर लाल टम्टा ने बताया कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत स्मार्ट टीवी लगाने के साथ भवनों और कक्षा-कक्षों के सुधारीकरण के कार्य होंगे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें