हल्द्वानी- हल्द्वानी में सड़क चौड़ीकरण के कारण नैनीताल रोड पर रोडवेज स्टेशन से सिंधी चौराहे तक सिर्फ 20 दुकानें ही पूर्ण ध्वस्तीकरण की जद में हैं। इनमें नगर निगम की 12 और निजी लोगों की आठ दुकानें शामिल हैं। शेष में आंशिक ध्वस्तीकरण होना है। सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी ने बताया कि जिलास्तरीय सड़क सुरक्षा समिति और सड़क सुरक्षा ऑडिट समिति ने जनहित में नैनीताल रोड के चौड़ीकरण की संस्तुति की थी। इसके बाद प्रशासन ने नैनीताल रोड के अलावा शहर के अलग-अलग स्थानों पर 14 चौराहों के चौड़ीकरण की योजना बनाई।
लोनिवि की डीपीआर के आधार पर शासन ने 16 करोड़ 89 लाख रुपये स्वीकृत किए। कुछ चौराहों का चौड़ीकरण हो चुका है जबकि कुछ पर काम चल रहा है। बताया कि समिति ने मंगल पड़ाव से रोडवेज तक सड़क के मध्य बिंदु से दोनों ओर 12 मीटर सड़क चौड़ीकरण की सिफारिश की। इसमें 10 मीटर तक डामरयुक्त सड़क और शेष दो मीटर नाली, फुटपाथ, पोल व ट्रांसफार्मर आदि लगाने के लिए जगह मांगी गई। प्रशासन ने पूर्व में नैनीताल रोड के 101 लोगों को स्वयं कब्जे हटाने के लिए नोटिस जारी किए थे।
उन्होंने कहा कि इसे लेकर कुछ लोग यह भ्रम फैला रहे हैं कि नैनीताल रोड पर 101 भवन पूरी तरह ध्वस्त कर दिए जाएंगे जबकि ऐसा नहीं है। बताया कि सभी 101 कब्जेधारकों के भूमि संबंधी दस्तावेजों की जांच की गई। सिर्फ नौ लोगों के पास ही भूमि स्वामित्व संबंधी प्रमाण मिले। इनमें भी पांच लोगों ने नजूल भूमि को फ्री होल्ड कराया है और चार लोगों की भूमि श्रेणी एक (क) की है। शेष कोई भी भवन-दुकान स्वामी भू स्वामित्व साबित नहीं कर सका। कहा कि सिर्फ वही लोग मुआवजे के हकदार हैं जिनका भू-स्वामित्व साबित हुआ है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें