उत्तराखण्ड हल्द्वानी

हल्द्वानी-17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के तहत बीजेपी द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन….

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जहाँ पूरे देश मे सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। उसी के तहत उत्तराखंड सहित हलद्वानी में भी सेवा पखवाड़ा के तहत बीजेपी के द्वारा तमाम कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जहाँ सेवा पखवाड़ा के तहत बीजेपी नेताओं के द्वारा दिव्यांगों को कृतिम अंग देने का कार्यक्रम किया गया, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया तो वही अब बीजेपी के द्वारा आज सेवा पखवाड़े के तहत हल्द्वानी में लोगो के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने आकर अपनी जांच करवाई। वही कार्यक्रम के संयोजक, उत्तराखंड बीजेपी पूर्व दर्जा राज्य मंत्री, प्रकाश हर्बोला ने बताया कि निःशुल्क चिकित्सा शिविर में अपनी सेवाएं देने आए 2 फिजिसियन डॉक्टरों, 2 गयनोलॉजी डॉक्टरों, 1 कान का डॉक्टर और 1 आँख के डॉक्टर की मौजूदगी में लोगो की ब्लड जांच, शुगर जांच, आखों की जांच, कान की जांच चिकित्सको के द्वारा निशुल्क की गई, और सभी ने डॉक्टरों से परामर्श लिया।

 

Leave a Reply