उत्तराखण्ड ज़रा हटके नैनीताल

28अगस्त को  पांचवी पुण्यतिथि पर याद किए जायेंगे प्रोफेसर यश पाल सिंह पांगती……..

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल- रविवार को पांचवी पुण्यतिथि पर प्रोफेसर यश पाल सिंह पांगती याद किए जायेंगे इनकी स्मृति में राष्ट्रीय  वेबिनार का आयोजन  डॉक्टर वाई पी एस पांगती रिसर्च फाउंडेशन जिसमें उनके विद्यार्थी शामिल है ।

 

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने 02 लाख 46 हजार की साइबर धोखाधड़ी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के फरार साइबर ठग को किया गिरफ्तार.......

कार्य क्रम में  वक्ता मुख्य अतिथि प्रो दीवान सिंह रावत कुलपति ,डॉक्टर एम एस दुग्ताल , प्रो जी एस टिटियाल , प्रो जी एस रावत डॉक्टर बी एस कालाकोटी ,डॉक्टर एसएस सामंत ,डॉक्टर मीनल पांडे होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  कारगिल युद्ध के शहीद वीर जवानों को पुष्प चक्र, श्रद्धासुमन अर्पित व परिजनों को किया सम्मानित……

 

महासचिव प्रो ललित तिवारी ने बताया की डॉक्टर  वाई पी एस पांगती मेमोरियल  व्याख्यान पंजाब यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर एमिरेटस  प्रो एस पी खुल्लर देंगे । वेबीनार 1130पर प्रारंभ होगा तथा डॉक्टर वाई पी एस पांगती मेमोरियल अवार्ड की घोड़ना भी को जायेगी । प्रो पांगती  सरलता के धनी रहे तथा 40विद्यार्थियों ने उनके निर्देशन में पी एच डी पूर्ण की।

Leave a Reply